*बड़ी सफलता थाना दरगाह पुलिस को फिर मिली*

*बड़ी सफलता थाना दरगाह पुलिस को फिर मिली*

 

*18 मोबाइल व 1 तमंचा के साथ चार अभियुक्त को गिरफ्तार किया गया*

 

बहराइच वरिष्ठ पुलिस अधीक्षक केशव कुमार चौधरी के निर्देश अनुसार अपराध एवं अपराधियों पर रोकथाम लगाए जाने हेतु प्रभारी निरीक्षक थाना दरगाह शरीफ मनोज कुमार सिंह के द्वारा लगातार अपराधियों के विरूद्ध अभियान चलाया जा रहा है व कार्रवाई की जा रही है । प्रभारी निरीक्षक मनोज कुमार सिंह के नेतृत्व में सलार गंज चौकी इंचार्ज नितिन कुमार उपाध्याय जीआईसी चौकी इंचार्ज दीवान असलम खान के द्वारा मोबाइल चोरों को गिरफ्तार कर अट्ठारह मोबाइल एक देसी तमंचा के साथ 4 अभियुक्त गिरफ्तार किया गया।

 

सुफियान पुत्र हनीफ निवासी गुल्लाबीर कॉलोनी बहराइच।

चांद पुत्र गुड्डू निवासी गुल्लाबीर कॉलोनी बहराइच।

अमित कुमार पुत्र सोनू निवासी गुल्लाबीर कॉलोनी बहराइच।

अलजेद पुत्र सरवर निवासी गुल्लाबीर कॉलोनी बहराइच।

Related posts

Leave a Comment