गोंडा जिले के परसपुर ब्लॉक में पूर्व माध्यमिक विद्यालय पूरे राम भरोसे पांडेय शिक्षा क्षेत्र परसपुर गोंडा में आज कार्यक्रम किया गया।
डॉ मृदुल शुक्ल के नेतृत्व में अखिल भारतीय विज्ञान दल के देवीपाटन मंडल युवा शाखा के अध्यक्ष आशुतोष पाठक के देखरेख में कार्यक्रम किया गया। कार्यक्रम की शुरुआत माता-पिता के आरती से शुरुआत किया गया। ज्ञातब्य हो की डॉ०डी.डी. तिवारी प्रोफेसर एम.एल.के पी.जी कॉलेज बलरामपुर के नेतृत्व में माता-पिता की आरती का आयोजन गांव-गांव घर-घर किया जा रहा है।
माता – पिता आरती प्रधानाचार्य श्री शिव किशोर, अध्यापक शिव गोपाल शुक्ला, आशुतोष पाठक ,श्री पारसनाथ पांडेय के साथ में बच्चों ने भी माता-पिता की आरती की आशुतोष पाठक जी ने बताया, की सनातन जीवन शैली को भी अपनाना बहुत जरूरी है, विज्ञान के बारे में बच्चों को विस्तृत जानकारी दिया, श्री शिव गोपाल पांडेय ने कहा छोटे-छोटे कार्यक्रमों से बच्चों के अंदर छुपी हुई प्रतिभाय बाहर निकल कर आती हैं, पारसनाथ पांडेय जी ने पर्यावरण के बारे में विस्तृत जानकारी दी, सूर्यकांत, शिवांश पांडेय, अंजलि विश्वकर्मा, प्रिंस तिवारी आदि बच्चों ने प्लास्टिक दुष्प्रभाव के बारे में बताया। अभिभावक श्री विश्वनाथ तिवारी, श्रीमती सीमा, श्रीमती कमला देवी व अन्य गणमान्य लोग मौजूद रहे।