वांछित चल रहे एक आरोपी को गिरफ्तार कर भेजा जेल
जेल भेजती हुई थाना पुलिस
बहसूमा। वरिष्ठ पुलिस अधीक्षक महोदय जनपद मेरठ, पुलिस अधीक्षक ग्रामीण महोदय के निर्देशन में वांछित वारंटी अपराधियों की गिरफ्तारी हेतु चलाए गए अभियान में क्षेत्राधिकारी मवाना के कुशल निर्देशन व थाना बहसूमा पर थानाध्यक्ष द्बारा गठित टीम टीम द्वारा वांछित को गिरफ्तार कर जेल भेजा गया है। थाना अवनीश कुमार शर्मा ने बताया कि बंटी पुत्र रविंद्र निवासी महमूदपुर शिखेडा थाना बहसूमा जिला मेरठ गैर जमानती वारंट 232/2020 एसटी एक्ट 363 अधिनियम में फरार चल रहा था। जिसे सोमवार को बहसूमा पुलिस द्बारा गिरफ्तार कर जेल भेजा गया है। गिरफ्तार करने वाली टीम में उपनिरीक्षक प्रेमपाल सिंह, कॉन्स्टेबल धर्मेंद्र कुमार व कॉन्स्टेबल राजेश कुमार मौजूद रहे।