*ब्रेकिंग न्यूज़/ बहराइच यूपी40*
बहराइच- कोटेदार की दबंगई आई सामने.ग्रामीणों ने कोटेदार के विरुद्ध खोला मोर्चा.दिन-ब-दिन कोटेदार की मनमानी बढ़ती जा रही है.
कोटेदार पर ग्रामीणों ने राशन कटौती व घटतौली दबंगई का लगाया आरोप.ग्रामीणों का आरोप है कि राशन की दुकान पर राशन लेने के दौरान कोटेदार द्वारा महिलाओं को धक्का-मुक्की व गाली-गलौज व राशन कटौती व घटतौली की जा रही है.ग्रामीणों ने कोटेदार के विरुद्ध कार्रवाई के लिए लिखित शिकायत पत्र बहराइच डीएम को देकर लगाई न्याय की गुहार.
ग्रामीणों ने कई बार कि कोटेदार की अधिकारियों से शिकायत मगर अधिकारी बने हैं अनजान.भारी संख्या में ग्रामीण इकट्ठा होकर कोटेदार के विरुद्ध जमकर किया प्रदर्शन कोटेदार से परेशान होकर ग्रामीणों ने डीएम को सौंपा ज्ञापन। और की कार्रवाई की मांग तहसील नानपारा इलाके के विकास खंड नवाबगंज के करीम गांव का है मामला।
*जनपद बहराइच से संवाददाता उमेश कुमार शर्मा की रिपोर्ट*