*इटियाथोक पुलिस ने दोहरे हत्या कांड का किया खुलासा*

*इटियाथोक पुलिस ने दोहरे हत्या कांड का किया खुलासा*

*दो हत्यारोपी को गिरफ्तार कर भेजा जेल*

 

 

रिपोर्ट सुशील कुमार द्विवेदी

 

गोंडा

जनपद के थाना क्षेत्र इटियाथोक क्षेत्र में हुए दोहरे हत्याकांड का खुलासा कर पुलिस ने दो आरोपियों को गिरफ्तार कर जेल भेज दिया है।थानाक्षेत्र के बेलभरिया गांव में हुए दोहरे हत्याकांड का पुलिस ने महज 42 घंटों में खुलासा कर दिया है व आला कत्ल के साथ हत्या आरोपितो को गिरफ्तार भी कर लिया है।बीते बृहस्पतिवार की रात्रि बेलभरिया गांव निवासी जाकिर मोहम्मद(75) पुत्र मोहम्मद सत्तार व उनकी पत्नी ननका(70) की घर के बाहर स्थित मड़हे में सोते समय सिर कुचलकर निर्मम हत्या कर दी गई थी। मृतक दंपति के पुत्र नासिर रजा पुत्र जाकिर की तहरीर पर स्थानीय थाने में संबंधित धाराओं में मुकदमा पंजीकृत किया गया था। हत्याकांड की सूचना पर पुलिस अधीक्षक आकाश तोमर द्वारा डॉग स्क्वायड व फॉरेंसिक टीम के साथ घटनास्थल की जांच की गई थी तथा घटना के सफल अनावरण हेतु टीमें गठित कर थानाध्यक्ष करुणाकर पांडे को आरोपितों की जल्द से जल्द गिरफ्तारी के निर्देश दिए थे। उक्त निर्देश के अनुपालन में खुलासे में लगी स्थानीय पुलिस, एसओजी व अन्य टीमो ने शुक्रवार को दोहरे हत्याकांड के आरोपितो मोहम्मद इसरार उर्फ कल्लू व शौकत अली निवासीगण बेलभेरिया को गिरफ्तार कर उनकी निशानदेही से आला कत्ल चारपाई की पाटी को बरामद किया है।हत्यारोपियों ने पुलिस की पूंछतांछ में हत्या का कारण पुरानी रंजिश व मुकदमेबाजी को बताया।

Related posts

Leave a Comment