*हरदोई संडीला कस्बे को मिलेगी जाम की समस्या से निजात, कोतवाल डीके सिंह ने कस्बे के अंदर बड़े वाहनों के प्रवेश पर लगाई रोक*

*हरदोई संडीला कस्बे को मिलेगी जाम की समस्या से निजात, कोतवाल डीके सिंह ने कस्बे के अंदर बड़े वाहनों के प्रवेश पर लगाई रोक*

ताहिर खान

शुक्रवार को संडीला पुलिस ने जगह-जगह होर्डिंग लगाकर लोगों को यातायात के प्रति जागरूक कर नए नियमों से अवगत कराया

कोतवाल डीके सिंह जहां भी रहते हैं वहां अपनी छाप छोड़ देते हैं, कोतवाल डीके सिंह के कार्यकाल में बनेगी संडीला आदर्श कोतवाली

सावन माह कावड़ यात्रा व रोज लगने जाम से निजात के लिए पुलिस ने उठाया कदम

संडीला पुलिस हुई हाईटेक, नियम तोड़े तो खैर नहीं

व्यवस्था: संडीला की सड़कों पर जाम से निजात दिलाएगी ‘संडीला पुलिस’,

कावड़ यात्रा व कांवड़ियों व आम जनमानस को सावन माह में कोई खलल न पड़े इसके लिए पुलिस ने व्यवस्था की है। जाम की समस्या से निपटने के लिए तय हुआ है कि शहर के भीतरी हिस्से में बड़े वाहनों का प्रवेश पूर्णतया प्रतिबंधित रहेगा। केवल व्यवसायिक वाहन रात्रि के समय जा सकेंगे। उनके लिए भी सुबह 9:00 से रात 9:00 बजे तक नो एंट्री रहेगी। संडीला कोतवाल डीके सिंह ने बताया कि संडीला शहर जाम की समस्या से जूझ रहा था । सावन मास में कांवड़ यात्रा व आम जनमानस की सुविधा के लिए नई व्यवस्था के तहत बड़े वाहनों का प्रवेश पूर्णतया वर्जित किया गया है। व्यवसायिक वाहन केवल रात्रि में ही जा सकेंगे। कोतवाल डीके सिंह ने बताया कि ई रिक्शा चालक इमलिया बाग जाने के लिए बरौना चुंगी से होकर जाएं। कोतवाल ने लोगों से अपील की कि रेलवे क्रॉसिंग फाटक बंद होने पर वाहन अपने साइड में ही खड़ा करें। उन्होंने बताया कि यह व्यवस्था परमानेंट कर दी गई है यदि कोई भी नियमों का उल्लंघन करते हुए पाया गया तो सख्त से सख्त कार्रवाई की जाएगी।

संडीला पुलिस की शहरवासियों से अपील

वाहन चलाते समय शराब का सेवन न करें

– अभिभावक अव्यस्क बच्चों को वाहन न चलाने दें

– बाइक पर तीन लोग एक साथ न चलें

– बाइक चलाते समय हेलमेट अवश्य लगाएं

– कार चलाते समय सीट बेल्ट लगाएं

– कोहरे के लिहाज से वाहन के आगे पीछे रिफ्लेक्टर अवश्य लगा लें

-यातायात नियम, संकेतों का पालन करें

Related posts

Leave a Comment