कम्पोजिट विद्यालय पैड़ीबरा के प्रांगण में किया गया पौधारोपण
कटरा बाजार, गोण्डा। स्थानीय विकास खण्ड के कम्पोजिट विद्यालय पैड़ीबरा में ग्राम प्रधान व प्रधानाध्यापक ने सामूहिक रूप से पौधारोपण किया ।
विकास खण्ड कटरा बाजार के ग्राम पंचायत पैड़ीबरा में ग्राम प्रधान प्रतिनिधि पैड़ीबरा विपिन बिहारी तिवारी एवं प्रधानाध्यापक विनोद तिवारी ने विद्यालय प्रांगण में पौधारोपण किया। श्री तिवारी ने बताया कि ग्राम पंचायत को हरा-भरा रखने के लिए पौधरोपण अत्यन्त आवश्यक होता है । गांव के सभी लोग इस पुनीत कार्य में सहयोग कर गांव को आदर्श गांव बनाने में अपनी भूमिका निभाएं । इस मौके पर शिक्षक प्रमोद सतावलिया, लवकुमार तिवारी , रोजगार सेवक गुड्डी देवी, सफाईकर्मी ओंकार नाथ , भीखीराम शुक्ल, बृजेश तिवारी , शिवबरन मिश्र, हरिशरण मिश्र, अरविन्द कुमार सहित अनेकों लोग उपस्थित रहे ।