राजस्थान की घटना को लेकर नमो नमो मोर्चा ने राष्ट्रपति को संबोधित उपजिलाधिकारी को सौंपा ज्ञापन
कर्नलगंज, गोण्डा। बीते दिनों उदयपुर राजस्थान में हुई घटना को लेकर मंगलवार को नमो नमो क्रांति फाउंडेशन के पदाधिकारियों व कार्यकर्ताओं ने राष्ट्रपति को संबोधित ज्ञापन उप जिलाधिकारी हीरालाल को सौंपा है।
उपजिलाधिकारी को दिये गये ज्ञापन में कहा गया है कि जयपुर (राजस्थान) के कन्हैयालाल की निर्मम हत्या राजस्थान सरकार की हिंदुओं के प्रति कुंठित भावना उजागर करती है और राजस्थान सरकार की संविधान के प्रति उपेक्षा वर्ग विशेष के दुष्ट कृत्य को प्रोत्साहित कर रही है।कन्हैयालाल अपनी सफाई देते रहे फिर भी दिनदहाड़े दुकान से निकाल कर उनकी हत्या कर दी गई। यही नहीं वीडियो बनाकर सोशल मीडिया पर वायरल भी किया गया। जिससे प्रतीत होता है कि राजस्थान में सरकार का नही गुंडों का राज चलता है। ज्ञापन में कहा गया है कि कन्हैयालाल ने पूर्व में ही पुलिस को सूचित करके खतरे की आशंका व्यक्त की थी। मगर उसका संज्ञान तक नही लिया गया था। ज्ञापन के माध्यम से हत्यारों को फांसी सजा व संविधान विरोधी सरकार को बर्खास्त कर राष्ट्रपति शासन लागू करने की मांग की गई है। ज्ञापन देते समय संगठन की जिलाध्यक्ष सविता मिश्रा, जिला उपाध्यक्ष सीमा अवस्थी, अनीता गोस्वामी, सीतापती गोस्वामी, राजकुमार गोस्वामी, नन्हा गोस्वामी, गुड्डा गोस्वामी आदि अनेकों महिलाएं मौजूद रहीं।