बिजली कटौती के विरोध में व्यापारियों का प्रदर्शन

बिजली कटौती के विरोध में व्यापारियों का प्रदर्शन

– भराड़ी के लिए अलग फीडर बनाने की मांग

– आइक्रीम से लेकर कोल्डड्रिंग्स हो गई खराब

कपकोट,से -शेर सिंह ऐठानी की रिपोर्ट

रात के समय बिजली गुल रहने और दिन में कई बार कटौती होने से भराड़ी बाजार के व्यापरियों का गुस्सा सातवें आसमान पर पहुंच गया। नाराज व्यापारियों ने बुधवार को ऊर्जा निगम के खिलाफ प्रदर्शन किया। चेतावनी दी कि यदि उनकी समस्या का समाधान नहीं हुआ तो सभी व्यापारी उग्र आंदोलन करेंगे। जरूरत पड़ी तो बाजार भी बंद करेंगे। इस मौके परव्यापार मंडल अध्यक्ष और नेशनल यनियन ऑफ जर्नलिस्ट्स इंडिया के वरिष्ठ सदस्य शेर सिंह ऐठानी, बलवंत कोरंगा, दान सिंह ऐठानी, महेश ऐठानी, कमल सिंह, आनंद साही, कुलदीप सिंह, मुन्ना जोशी, बालादतत जोशी, हरीश बिष्ट, चंचल सिंह आदि शामिल हरे। इधर ऊर्जा निगम के जेई अजय जोशी ने बताया कि बिजलीघर में केबिल बॉक्स फट गया है। इस कारण दिक्कत हो रही है। एक दो घंटे में बिजली समस्या दूर हो जाएगी।

Related posts

Leave a Comment