गोंडा। शहर के नामचीन ,जनपद वाशियो में अपने स्वाद के कारण मशहूर डेलिश पिज्जा प्लेनेट जिसका पिज्जा गोंडा में ही नही अपितु पूरे प्रदेश के लोग उक्त पिज्जा के स्वाद के दीवाने है , उक्त डेलिस पिज्जा की अपार सफलता से प्रेरित होकर इसके मालिक आनंद द्विवेदी द्वारा एक शाका हारी रेस्टोरेंट का भव्य उदघाटन आज दिनाक को हिंदू युवा वाहिनी के यशस्वी जिलाध्यक्ष श्री शारदा कांत पांडेय द्वारा फीता काट कर किया गया। उक्त रेस्टोरेंट का नाम कालिका हवेली है , उक्त रेस्टोरेंट में मशहूर खान शामो द्धारा शाकाहारी भोजन की व्यवस्था है,उक्त रेस्टोरेंट गोंडा नगर में एलबीएस चौराहे पर सिया राम चाय वाले के सामने डेलिश पिज्जा के ऊपर स्थित है,उक्त उदघाटन के अवसर पर सुनील दुबे,ब्रजेश कुमार,आनंद विक्रम सिंह,,मनोज द्विवेदी प्रधान,शिव कुमार द्विवेदी पत्रकार ,राहुल तिवारी पत्रकार,दुर्गेश जैसवाल पत्रकार,श्रेयांश द्विवेदी आदि कई लोग उपस्थित रहे।आज वहा उपस्थित लोगो द्वारा बताया गया की गोंडा में अच्छे भोजन की कही उचित व्यवस्था ना होने से लोग उत्तम और स्वादिष्ट खान पान से वंचित थे,कालिका हवेली रेस्टोरेंट खुलने से गोंडा के लोगो को अच्छा और गुणवतापूर्ण भोजन उचित मूल्य पर मिलेगा।
Related posts
-
समूह की महिलाओं के सपनों को मिली उड़ान, गांव में ही मिलेगा रोजगार*
*समूह की महिलाओं के सपनों को मिली उड़ान, गांव में ही मिलेगा रोजगार* *डीएम ने... -
संविधान निर्माता भारत रत्न बाबा साहब डॉक्टर भीमराव अंबेडकर पर भारत सरकार के गृहमंत्री अमित शाह जी द्वारा किए गए
संविधान निर्माता भारत रत्न बाबा साहब डॉक्टर भीमराव अंबेडकर पर भारत सरकार के गृहमंत्री अमित शाह... -
ऑडिशन , AUDITIONS भव्य फिल्म्स प्रोडक्शन के बैनर तले बनने वाली
ऑडिशन , AUDITIONS भव्य फिल्म्स प्रोडक्शन के बैनर तले बनने वाली 3 हिन्दी फ़िल्मों का...