सौहार्दपूर्ण मनाएं कजरी तीज व बकरीद त्यौहार बनाए रखें आपसी भाईचारा पीस कमेटी की बैठक का प्रभारी निरीक्षक कुबेर तिवारी ने लोगों से की अपील
क्राइम ब्यूरो रंजीत तिवारी
गोंडा खबर है जिले के खरगूपुर थाना परिसर का जहां पीस कमेटी की बैठक कर प्रभारी निरीक्षक ने लोगों से आपसी भाईचारा व शांति व्यवस्था बनाए रखने की अपील की आपको बता दें यह बैठक आगामी दिनों होने वाली कजरी तीज व बकरीद को लेकर संपन्न हुआ है ज्ञात हो सोमवार को खरगूपुर थाना के प्रभारी निरीक्षक कुबेर तिवारी के नेतृत्व में आगामी दिनों होने वाली कजरी तीज व बकरीद के मद्दे नजर में पीस कमेटी की एक बैठक संपन्न की गई जिसमें दूरदराज से आए हुए संभ्रांत व्यक्तियों से प्रभारी निरीक्षक श्री तिवारी ने आपसी भाईचारा व शांति व्यवस्था बनाए रखने के साथ किसी भी अफवाहों पर ना ध्यान देने की अपील की है वही इस बैठक में थाने के समस्त पुलिसकर्मि व क्षेत्र के संभ्रांत व्यक्तियों के अलावा विभिन्न समाचार पत्रों के पत्रकार बंधु मौजूद रहे