*स्लग* पंचायत सचिव व उच्चाधिकारियों ने महिला ग्राम प्रधान को अंधेरे में रखकर किया 16 लाख का बंदरबांट*

*स्लग* पंचायत सचिव व उच्चाधिकारियों ने महिला ग्राम प्रधान को अंधेरे में रखकर किया 16 लाख का बंदरबांट*

 

डॉ0कल्पराम त्रिपाठी ब्यूरोचीफ गोण्डा

 

*एंकर*- केंद्र व प्रदेश सरकार भ्रष्टाचार पर लगाम लगाने के लिए दिन रात प्रयास कर रही हैं कि कहीं से किसी भी क्षेत्र में आर्थिक भ्रष्टाचार न होने पाए उसके लिए तमाम सख्त नियम कानून भी बनाए गए हैं कार्रवाई भी लगातार हो रही है बावजूद इसके कुछ गांव सभा के पंचायत सेक्रेट्री और विकासखंड के उच्चाधिकारियों में कानून का भय लेश मात्र भी नहीं दिखाई पड़ता उन्हें जब भी मौका मिलता है भ्रष्टाचार कर अपनी जेब भरने में लग जाते हैं।

 

*वी.ओ*- जी हां एक ऐसा ही भ्रष्टाचार का ताजा मामला गोंडा जनपद के विकासखंड वजीरगंज के डुमरिया डीह गांव सभा से निकल कर सामने आया है जहां पंचायत सेक्रेट्री व अन्य उच्च अधिकारियों की मिलीभगत से दलित महिला प्रधान को अंधेरे में रखकर 16 लाख रुपए का धोखाधड़ी किया गया यहां तक कि महिला ग्राम प्रधान का फोन सचिव नहीं उठाता है और अपनी मनमानी कर एक बड़ा आर्थिक भ्रष्टाचार कर अपनी जेब भरने में लगा हुआ है जिस डोंगल के माध्यम से पैसा ट्रांसफर होता है डोंगल भी ग्राम प्रधान के घर रखा हुआ है ऐसे में पैसे का खाते में ट्रांसफर हो जाना एक बड़े आर्थिक भ्रष्टाचार की ओर इशारा करता है चैनल से बात करते हुए डुमरिया डीह की महिला ग्राम प्रधान ने कहा हमारे ग्राम सभा में 16लाख रुपए का दुरुपयोग हुआ है जब हमें इसकी जानकारी हुई तो हमने जिलाधिकारी महोदय को इसकी सूचना दी है कि इसका उच्च स्तरीय जांच कराया जाए और जो भी दोषी हो उसके खिलाफ कड़ी कार्रवाई कराई जाए।

 

*1-बाइट-शिव कुमारी ग्राम प्रधान डुमरियाडीह*

 

 

*विजुअल प्रधान के अशियाना*

 

*2-विजुअल*

Related posts

Leave a Comment