विद्युत उपभोक्ताओं को बकाया बिल का भुगतान करने के लिए विभाग भेज रहा नोटिस
ब्यूरो रिपोर्ट दुर्गेश जायसवाल
कर्नलगंज, गोंडा। मौजूदा समय में सरकार विद्युत बिल के अधिभार में छूट की योजना चला रही है, जिसका प्रचार-प्रसार भी कराया गया। लेकिन बिलों के भुगतान में तेजी नही दिख रही है।वहीं नगर व ग्रामीण क्षेत्र में बिल जमा कराने के लिए कैम्प भी लगवाए जा रहे हैं। लोगों को बकाया जमा करने के लिए प्रेरित भी किया जा रहा है फिर भी उपभोक्ता बिल नही जमा कर रहे हैं जिससे विद्युत विभाग अपने उपभोक्ताओं के नाम बकाया बिल की नोटिस भेज रहा है।
प्राप्त जानकारी के मुताबिक विद्युत उपकेंद्र कर्नलगंज व आर्यनगर के 1,06,725 उपभोक्ताओं में कुल 2,500 उपभोक्ता बिल जमा कर रहे हैं। सरकारी आंकड़े के अनुसार पावर कनेक्शन व सरकारी कार्यालयों को छोड़कर नाम मात्र उपभोक्ता बिल का समय से भुगतान कर रहे हैं। सरकारी आंकड़े के अनुसार विद्युत उपकेंद्र आर्यनगर क्षेत्र में 48,395 उपभोक्ता हैं जिसमें से मात्र 2200 उपभोक्ता ही विद्युत बिल का भुगतान कर रहे हैं। विद्युत बिल जमा कराने के लिये विभाग कैम्प लगाकर छूट भी दे रहा है। फिर भी भुगतान में कोई विशेष तेजी नहीं दिखाई दे रही है। यही हाल रहा तो आने वाले समय में विद्युत आपूर्ति में बाधा आ सकती है। अधिशाषी अभियंता प्रसून त्यागी ने बताया कि मौजूदा समय में सरकार अधिभार में छूट की योजना चला रही है। जिसका प्रचार-प्रसार भी कराया गया लेकिन बिलों के भुगतान में तेजी नही दिख रही है। उन्होंने बताया कि नगर व ग्रामीण क्षेत्र में बिल जमा कराने के लिए कैम्प भी लगवाए जा रहे हैं। लोगों को बकाया जमा करने के लिए प्रेरित भी किया जा रहा है, फिर भी उपभोक्ता बिल नही जमा कर रहे हैं। उन्होंने बताया कि बकायेदारों को नोटिस जारी कराई जा रही है। उपखंड अधिकारी सुरेंद्र कुमार वर्मा ने बताया कि छूट की अवधि में यदि बकाया बिल का भुगतान होता है तो उपभोक्ताओं को योजना लाभ मिलेगा, अन्यथा बिल का पूरा भुगतान करना होगा। उन्होंने बताया कि बकायेदारों को चिन्हित करके जुलाई माह में कनेक्शन काटने का अभियान भी चलाया जायेगा।