करनैलगंज सकरौरा में प्रभारी मंत्री एवं नोडल अधिकारी ने पौध रोपण कर वन महोत्सव का किया शुभारंभ
महाभियान के दौरान पूरे जनपद अधिकारियों ने किया पौध रोपण
ब्यूरो रिपोर्ट दुर्गेश जायसवाल
गोण्डा मंगलवार को प्रभारी मंत्री अनिल राजभर एवं नोडल अधिकारी श्रीमती कंचन वर्मा व जिलाधिकारी डॉक्टर उज्ज्वल कुमार ने करनैलगंज के सकरौरा में पौध रोपण कर वन महोत्सव का किया शुभारंभ। मंत्री जी ने कहा कि प्रधानमंत्री जी ने धरती को और समाज को बचाने का संकल्प लिया है। उनके संकल्प को पूरा करने का एक अद्भुत और सार्थक कदम उत्तर प्रदेश सरकार ने उठाया है। पिछले साल में हम लोगों ने एक वृहद वृक्षारोपण करके दुनिया में एक रिकॉर्ड बनाने का कार्य किया था। और इस बार वृक्षारोपण के इस कार्यक्रम को जन आंदोलन के रूप में हम लोग आज वृक्षारोपण कर रहे हैं। ग्राम इकाई से लेकर पूरा प्रशासन, पूरा प्रदेश, शिक्षण संस्थाएं सबको जोड़ कर यह कार्यक्रम किया जा रहा है। और विगत वर्ष की भांति इस वर्ष भी पूरा माह को भी वृक्षारोपण के माध्यम से मनाने का फैसला किया गया है। उसी क्रम में आज गोंडा के सकरौरा राम जानकी मंदिर के इलाके में वृक्षारोपण का कार्यक्रम की शुरुआत की गई है। पूरे जनपद में वृक्षारोपण का कार्य किया जाएगा। पौध रोपण के दौरान जिलाधिकारी ने बताया कि यह महोत्सव 01 जुलाई से 07 जुलाई तक वन महोत्सव के रूप में मनाया जायेगा। जिसके लिए पौध रोपण का लक्ष्य विभागवार आवंटित किया गया है। जिसमें विभागवार पौध रोपण हेतु लक्ष्य निर्धारित किया गया है। उन्होंने सभी विभागों को आदेशित किये हैं कि पौधरोपण हेतु निर्धारित लक्ष्य को गंभीरता से लेते हुए शत प्रतिशत लक्ष्य पूर्ण करें, तथा सुनियोजित ढंग से पौधा रोपण कर महाभियान को सफल बनायें। इसके साथ ही उन्होंने कहा कि वृक्षारोपण से ही पर्यावरण में आ रहे असंतुलन को रोका जा सकेगा। वृक्ष हमारे लिए कई प्रकार से लाभदायक होते हैं। इनसे अनेक प्रकार की सुविधाएं मिलती है। यह मानव जीवन के लिए प्रकृति के अनुपम उपहार हैं। उन्होंने कहा कि वन पेड़-पौधे ही नहीं हैं अपितु ये अनेकों उपयोगी जीव-जंतुओं व औषधियों का भंडार भी हैं, इससे गिर रहे जलस्तर को भी रोका जा सकेगा।
इस अवसर पर मुख्य विकास अधिकारी गौरव कुमार, डीएफओ वन विभाग आर.के. त्रिपाठी, उप जिलाधिकारी करनैलगंज, अपर पुलिस अधीक्षक शिवराज, जिला विकास अधिकारी दिनकर विद्यार्थी, सीवीओ रविंद्र सिंह राठौर, जिलाध्यक्ष अमर किशोर कश्यप, सहित संबंधित विभाग के अन्य अधिकारी व कर्मचारीगण उपस्थित रहे।