गौरैया संरक्षण के लिए जिला दिव्यांगजन सशक्तिकरण अधिकारी को भेंट किया गौरैया बाक्स
प्रकृति प्रेमी मिथिलेश जायसवाल ने गौरैया बॉक्स देकर गौरैया संरक्षण पर दिया जोर
*संवाददाता अजय गुप्ता की रिपोर्ट*
मिहींपुरवा बहराइच। गौरैया संरक्षण के लिए लंबे समय से गौरैया बचाने की मुहिम चला रहे थाना मोतीपुर के ग्राम पंचायत गुलरा के भज्जापुरवा गांव निवासी प्रकृति प्रेमी मिथिलेश कुमार जायसवाल ने जिला मुख्यालय पर स्थित जिला दिव्यांग सशक्तिकरण अधिकारी एके गौतम के कार्यालय पहुंचकर गौरैया बॉक्स भेंट किया। जिला दिव्यांगजन सशक्तिकरण अधिकारी एके गौतम व ऑफिस में कार्यरत कर्मचारी पप्पू कुमार प्रकृति प्रेमी है । उन्होंने मिथलेश जायसवाल से गौरैया संरक्षण के बारे में जानकारी ली थी तथा स्वयं गौरैया संरक्षण करने की बात कही थी । मिथिलेश ने उन्हें गौरैया बॉक्स देने का वादा किया था। मिथिलेश ने ऑफिस पहुंचकर उन्हें गौरैया बॉक्स भेंट किया। जिला दिव्यांगजन सशक्तिकरण अधिकारी एके गौतम ने मिथिलेश जायसवाल के इस कार्य को सराहा । उन्होंने कहा कि मिथिलेश दोनों पैरों से दिव्यांग है। दिव्यांगता के बावजूद मिथिलेश जिस साहस एवं लगन से प्रकृति पर्यावरण गौरैया संरक्षण सहित अन्य सामाजिक कार्यों को कर रहे वह अतुलनीय है । ज्ञात हो कि मिथिलेश जायसवाल दोनों पैरों से दिव्यांग है। दिव्यांगता के बावजूद मिथिलेश साहित्य सेवा सामाजिक कार्य तथा प्रकृति पर्यावरण एवं गौरैया संरक्षण का कार्य कर रहे हैं । उत्तर प्रदेश सरकार के दिव्यांगजन सशक्तिकरण विभाग द्वारा राज्य स्तरीय पुरस्कार से भी सम्मानित किया जा चुका है।