*हरदोई पिहानी कोतवाली के अंतर्गत जहानीखेड़ा चौकी क्षेत्र से बड़ी खबर* ताहिर खान , पिहानी कोतवाली की चौकी जहानीखेड़ा रेलवे स्टेशन से 1 किलोमीटर की दूरी पर डाउन संख्या 29 /2129/19 बीच में सव मिला जिसकी सूचना पर पहुंची पिहानी कोतवाली पुलिस शव को कब्जे में लेकर जुटी तफ्तीश में गहन जांच के बाद सव को पोस्टमार्टम के लिए भिजवाया इस मौके पर कोतवाल बेनी माधव त्रिपाठी कांस्टेब आरिफ खान ड्राइवर राजेश व चौकी इंचार्ज जहानीखेड़ा मौजूद रहे मृतक व्यक्ति की शिनाख्त गांव चंदीला निवासी चंदन पुत्र जगदीश के रूप में बताई गई जिसके पास से टिकट बरामद हुआ इससे पता चलता कि मरने वाला कहीं सफर करने वाला था अचानक किसी कारणवश ट्रेन की चपेट में आने से उसकी मौत हो गई जिससे गांव में कोहराम मच गया
Related posts
-
समूह की महिलाओं के सपनों को मिली उड़ान, गांव में ही मिलेगा रोजगार*
*समूह की महिलाओं के सपनों को मिली उड़ान, गांव में ही मिलेगा रोजगार* *डीएम ने... -
संविधान निर्माता भारत रत्न बाबा साहब डॉक्टर भीमराव अंबेडकर पर भारत सरकार के गृहमंत्री अमित शाह जी द्वारा किए गए
संविधान निर्माता भारत रत्न बाबा साहब डॉक्टर भीमराव अंबेडकर पर भारत सरकार के गृहमंत्री अमित शाह... -
ऑडिशन , AUDITIONS भव्य फिल्म्स प्रोडक्शन के बैनर तले बनने वाली
ऑडिशन , AUDITIONS भव्य फिल्म्स प्रोडक्शन के बैनर तले बनने वाली 3 हिन्दी फ़िल्मों का...