*हरदोई पिहानी कोतवाली के अंतर्गत जहानीखेड़ा चौकी क्षेत्र से बड़ी खबर*

*हरदोई पिहानी कोतवाली के अंतर्गत जहानीखेड़ा चौकी क्षेत्र से बड़ी खबर* ताहिर खान , पिहानी कोतवाली की चौकी जहानीखेड़ा रेलवे स्टेशन से 1 किलोमीटर की दूरी पर डाउन संख्या 29 /2129/19 बीच में सव मिला जिसकी सूचना पर पहुंची पिहानी कोतवाली पुलिस शव को कब्जे में लेकर जुटी तफ्तीश में गहन जांच के बाद सव को पोस्टमार्टम के लिए भिजवाया इस मौके पर कोतवाल बेनी माधव त्रिपाठी कांस्टेब आरिफ खान ड्राइवर राजेश व चौकी इंचार्ज जहानीखेड़ा मौजूद रहे मृतक व्यक्ति की शिनाख्त गांव चंदीला निवासी चंदन पुत्र जगदीश के रूप में बताई गई जिसके पास से टिकट बरामद हुआ इससे पता चलता कि मरने वाला कहीं सफर करने वाला था अचानक किसी कारणवश ट्रेन की चपेट में आने से उसकी मौत हो गई जिससे गांव में कोहराम मच गया

Related posts

Leave a Comment