हाथरस : इंसाफ के लिए दर-दर भटक रहा पिता एसपी ऑफिस पर लगाई न्याय गुहार
आपको बता दें पूरा मामला हाथरस के थाना हसायन क्षेत्र के गांव ढ़डोली का एक लाचार पिता ज़ब एसपी ऑफिस पहुचा ज़ब जाकर कोतवाली मे एफ आई आर दर्ज की गई
लाचार पिता ने मिडिया से रूबरू होकर कहा की मेरा लड़का अवनेश कुमार की हत्या 06/02/2023 को कर दी जिसकी मेने एफ आई आर करा दी है
लेकिन आज तक पुलिस ने आरोपियों पर कोई कर्यवाही नही की है
आरोपीयो के रिस्तेदारो द्वारा मुझे बार बार धमकाया जा रहा है
कि फैसला करलो वर्ना अंजाम अच्छा नहीं होगा है जिससे मुझे अगर पुलिस द्वारा कोई न्याय नही मिला तो गांव छोड़ कर चला जाउगा
एक पिता न्याय के लिए दर-दर भटक रहा है पुलिस अधीक्षक हाथरस के यहां आकर लगाई न्याय की गुहार
हाथरस से अर्जुन सिंह