जिला ब्यूरो चीफ नितिन गुप्ता
लखीमपुर खीरी से बड़ी खबर
पिंजड़े में कैद हुआ मझरा खरैटिया का हमलावर टाइगर
पिंजरे का चक्कर लगाकर मादा टाइगर हुयी फरार
इलाके मे आतंक वरकरार
लखीमपुर खीरी
उत्तर निघासन रेंज के मझरा पूरब बीट क्षेत्र में ग्रामीणों के बीच चलती फिरती मौत बांटता घूम रहा दहशत का पर्याय बना टाइगर जोडे का नर टाइगर आखिर पकड़ा ही गया।
एक सप्ताह पूर्व खैरटिया में श्री राम जानकी मंदिर के पास बाबा मोहनदास को इस बाघ के द्वारा निवाला बनाए जाने के बाद स्थानीय ग्रामीणो के आक्रोश को देख कर वन कर्मियों ने करीब आधा दर्जन पिंजड़े लगाए थे।
इनको पकड़ने का प्रयास वन विभाग की टीम कर रही थी
इस बीच शातिर आदमखोर बाघ जोड़ा वन कर्मियों को चकमा देकर लगातार ताबड़तोड़ हमले कर एक महिला व एक नावालिग बालक सहित करीब चार और लोगो को मौत के घाट उतार दिया
दो दिन पहले तो इसी जोडे के बाघिन ने महज सोलह घंटो के अंदर पहले ग्राम तेलियार के मझरा वेली टापर 1 मे 42 वर्षीय नरेंद्र सिंह को मारने के बाद सुबह करीब ग्यारह बजे खरैटिया मे मजदूरों के साथ खेत मे धान लगा रही 40 वर्षीय सिख महिला को साथी मजदूरों की आंखो के सामने हमला कर मार डाला और घसीट ले गया थी
इसके बाद ग्रामीणों के गुस्से को ताड़ कर मंदिर के पास डेरा जमाये वैठी वन विभाग की टीम के सदस्य मौके से भाग गये थे
लेकिन फील्ड डाइरेक्टर दुधवा संजय पाठक के निर्देशन मे डीएफओ नार्थ एस. सुन्दरेशा के दिशा निर्देश पर टीमे लगातार हाथियों और ड्रोन के सहारे इस आदमखोर की लोकेशन तलाश कर इसको पकड़ने की कोशिश मे लगी रहीं
बीती रात यह आदमखोर बाघ श्री राम जानकी मंदिर से कुछ ही दूरी पर लगे पिंजड़े में कैद हो गया । लेकिन बाघिन इसके चक्कर काट कर डर गयी और भाग गयी
इस के बाद वन कर्मियों के साथ ही इलाकाई ग्रामीणों ने कुछ राहत की सांस ली है।
लेकिन खतरा अभी टला नहीं है
वन विभाग के अनुसार 15 मौतों में 10 जंगल के अंदर की है, इस लिये यह नही कहा जा सकता कि जंगल के अंदर किये गये हमलों मे 10 लोगों की जान भी इसी टाइगर ने ली है।
आइये देखते हैं क्या कहते हैं
फील्ड डाइरेक्टर दुधवा संजय पाठक ।