*हरियावां/हरदोई*

*नौ सूत्रीय माँगों के लेकर भाकियू अवध ने लगाई किसान पंचायत*

ताहिर खान

*हरियावां/हरदोई*

किसानों की बढ़ती समस्याओं को लेकर मंगलवार को हरियावाँ में हुई किसान पंचायत।सैंकड़ों महिला-पुरुष और बृद्ध जन किसानों ने लिया पंचायत में भाग।हरियावाँ पावर हाउस में बिजली आपूर्ति की समस्या, बढ़े हुए बिल,लो बोल्टेज, जर्जर तार,जले-फुँके ट्रांस्फार्मर जैसी समस्याओं को लेकर किसानों ने उठाई आवाज़।दरअसल उत्तर प्रदेश सरकार के आदेशानुक्रम में18घण्टे विद्युत आपूर्ति के बजाय हरियावाँ विद्युत उपकेन्द्र से 8घण्टे विद्युत आपूर्ति की जा रही है जिसके कारण सिंचाई के अभाव में किसानों की फसलें बर्बाद हो रही हैं।इसके अलावा भीषण गर्मी के प्रकोप से गरीब, कमजोर,असाध्य और बीमार बच्चे-बूढ़े और जवानों के साथ-साथ महिलाओं का हाल बुरा हो रहा है।अधिक भार वाले मदरावाँ व पुरेला जैसे गाँवों में 100केवी के ट्रांसफार्मर रखे हुए हैं जिनसे लो वोल्टेज की समस्या बनी रहती है तथा आए दिन ट्रांसफार्मर जल जाते हैं जिससे बिजली की काफी समस्याएं बनी है।इसके अलावा एक अहम समस्या के आरोप का निदान करने के लिए भी उनकी माँग है कि मीटर रीडर घर बैठे मनमाने तरीके से मीटर रीडिंग डालकर उपभोक्ताओं के बढ़े-चढ़े बिल बना देते हैं।जिसे सही कराने के लिए पहले उपभोक्ता मारे मारे घूमते हैं जब वे किसी कर्मचारी तक पहुंच जाते हैं तो बिल सही कराने के नाम पर वे उपभोक्ता सुविधा शुल्क के नाम पर ठगे जाते हैं।कभी- कभार तो सुविधा शुल्क के चक्कर में विवादस्पद स्थिति उत्पन्न हो जाती है और मामला एक दूजे से अभद्रता और आरोप-प्रत्यारोप तक बढ़ जाता है।इसके अलावा अन्ना पशुओं से बर्बाद होती किसानों की फसल और उसकी रखवाली के पुख्ता इन्तजाम आदि कई समस्याओं को लेकर भाकियू किसानों ने किसान गोष्ठी का आयोजन किया।तथा पुलिसक्षेत्राधिकारी हरियावाँ परशुराम सिंह को जिलाधिकारी हरदोई को सम्बोधित ज्ञापन देकर अपनी माँगे पूरी कराने का बीड़ा उठाया।इस पंचायत में मुख्य रूप से प्रदेशअध्यक्ष श्यामू शुक्ला,तहसील अध्यक्ष शाहाबाद राहुल मिश्रा,सदर तहसील अध्यक्ष ओम प्रताप सिंह भोले,अतुल दीक्षित ब्लाक अध्यक्ष पिहानी,शिवम सिंह शिब्बू ब्लाक अध्यक्ष हरियावां,कमल किशोर दीक्षित मो.रजी,वशीम खान ब्लाक सचिव पिहानी आदि ने इकट्ठा होकर किसान पंचायत का आयोजन किया।इस मौके पर अपर पुलिस अधीक्षक दुर्गेश सिंह हरदोई के साथ भारी संख्या में स्थानीय थाना हरियावाँ,थाना टड़ियांवा व थाना बेहटा गोकुल,थाना लोनार और थाना पिहानी पुलिस बल,महिला पुलिस व पी.ए.सी के साथ अग्निशमन मौजूद रही।

Related posts

Leave a Comment