रिपोर्ट अजय कुमार क्राइम रिपोटर तहसील गोला 

रिपोर्ट अजय कुमार क्राइम रिपोटर तहसील गोला

आज दिनांक 31/07/2022 को बिजुआ से निकाली गई छठी कावड यात्रा जो बिजुआ से जल भरकर ढाई सौ कावरिया हर हर महादेव के नारे लगाते हुए बिजुआ गदियाना सेनपुर अलीगंज होते हुए छोटी काशी गोला के लिए रवाना कावड यात्रा मे हर साल की तरह इस साल भी भंडारे का आयोजन किया गया जिसमे कमेटी अध्यक्ष दीपू जायसवाल सन्त कुमार पटेल व समस्त कावरिया भक्त विनय कुमार हनुमंत लाल कनौजिया अंकुश जायसवाल अखिलेश राही अंकित शुक्ला आदि भक्त गण मौजूद रहे

Related posts

Leave a Comment