युवक की संदिग्ध परिस्थितियों में गांव के बाहर आम के पेड़ से लटकती मिली लाश 

युवक की संदिग्ध परिस्थितियों में गांव के बाहर आम के पेड़ से लटकती मिली लाश

 

घटना की सूचना मिलते ही परिजनों में मचा कोहराम

 

परिजनों ने उसकी हत्या करके शव लटकाने का लगाया आरोप

 

 

गोण्डा। जिले के कौड़िया थाना क्षेत्र के बनकटी गांव में एक युवक की संदिग्धावस्था में मौत हो गई। शव गांव के एक बाग में आम के पेड़ से लटकता पाया गया। वहीं युवक के परिजनों ने हत्या कर लाश लटका देने का आरोप लगाया है ।

 

घटना कौड़िया थाना क्षेत्र के बनकटी गांव से जुड़ी है, मृतक के पिता शेषधर उर्फ प्रह्लाद ने बताया कि उसका 19 वर्षीय पुत्र सुशील कुमार तिवारी सोमवार की सुबह करीब ग्यारह बजे घर से कौड़िया बाजार जाने को कहकर निकला था। देर शाम तक उसके वापस ना आने पर काफी खोजबीन की गई लेकिन कोई पता नहीं चला। मंगलवार की सुबह गांव के बाहर दक्षिण एक बाग में आम के पेड़ से सुशील का शव लटका पाया गया। वहीं मृतक युवक के परिजनों ने हत्या करके उसका शव लटकाने का आरोप लगाया है। घटना के संबंध में मृतक के चाचा संतोष तिवारी ने बताया कि थाना क्षेत्र के एक गांव की एक युवती का फोन सोमवार दिन में करीब ग्यारह बजे आया था। संतोष के मुताबिक जब खोजबीन करने पर पता नहीं चला तो जिस नम्बर पर फोन आया था उस नंबर से संपर्क किया गया तो लड़की बोली कि मोबाइल और गाड़ी मेरे पास है वह कहां है मैं नहीं जानती।सन्तोष ने बताया कि घर से काला गमछा लेकर निकला था और सफेद गमछा से लटका मिला। इससे साबित हो रहा है कि मार कर लटका दिया गया है। थानाध्यक्ष कौड़िया मदनलाल गौतम ने बताया कि शव को कब्जे में लेकर पोस्टमार्टम के लिए जिला मुख्यालय भेजा गया है। घटना का सही पता पोस्टमार्टम रिपोर्ट आने पर ही चल सकेगा।

Related posts

Leave a Comment