ग्रामीण क्षेत्रों के सरकारी विद्यालयों में भी मनाया गया अंतर्राष्ट्रीय योग दिवस 

ग्रामीण क्षेत्रों के सरकारी विद्यालयों में भी मनाया गया अंतर्राष्ट्रीय योग दिवस

 

तहसील क्षेत्र में अलग-अलग विभिन्न स्थानों पर योग शिविर का किया गया आयोजन, हुआ योगाभ्यास कार्यक्रम

 

 

कर्नलगंज/हलधरमऊ गोण्डा। मंगलवार 21 जून को अंतर्राष्ट्रीय योग दिवस के अवसर पर कर्नलगंज तहसील क्षेत्र में अलग-अलग योग शिविर का आयोजन किया गया। वहीं क्षेत्र के ग्रामीणों व सरकारी विद्यालयों में भी अध्यापकों द्वारा योगाभ्यास का कार्यक्रम किया गया।

शिक्षा क्षेत्र हलधर मऊ के प्राथमिक विद्यालय पहाड़ापुर द्वितीय में सुबह साढ़े सात बजे अध्यापिकाओं व अध्यापक द्वारा व उनके मौजूदगी में नन्हें मुन्हें बच्चों के शारीरिक फुर्ती एवं निरोग रहने के लिए स्कूलों में छात्र-छात्राओं ने योगाभ्यास किया । विकास खंड हलधरमऊ क्षेत्र के ग्राम पंचायत पहाड़ापुर के सरकारी विद्यालयों में आज शिक्षकों तथा छात्र,छात्राओं ने योगाभ्यास किया। इस मौके पर अध्यापिका सपना, तहसीन फातिमा,सुशीला रस्तोगी,शिक्षक पीताम्बर सहित सभी शिक्षकों ने बच्चों के साथ योगा किया तथा सभी बच्चों को प्रतिदिन योगाभ्यास करने की नसीहत देते हुए कहा यदि बराबर योग किया जाए तो शरीर स्फूर्ति व बीमारी से दूर रहेगी इसलिए योगा करना चाहिए जो शारीरिक तौर पर काफी फायदेमंद है और हितकारी है ।

Related posts

Leave a Comment