करमा मण्डल कार्यसमिति की बैठक हंसवाहिनी इंटर कॉलेज में सम्पन्न।
जयप्रकाश वर्मा
करमा, सोनभद् l
स्थानीय मण्डल के कार्यसमिति की बैठक मण्डल अध्यक्ष डा0 धर्मेन्द्र शर्मा की अध्यक्षता में हंस वाहिनी इंटर कॉलेज कसया में आयोजित कार्यक्रम के तहत किया गया।मुख्य अतिथि के रूप में ओम प्रकाश दुबे भाजपा जिला उपाध्यक्ष व विशिष्ट अतिथि उदय नाथ मौर्य रहे।
सर्व प्रथम एक जून से 15 जून तक पार्टी कार्यकर्ताओं द्वारा किया गया कार्यों की समीक्षा की गई।ततपश्चात मुख्य अतिथि ओमप्रकाश दुबे ने कार्यकर्ताओं को सम्बोधित करते हुए कहा कि 21 जून को हर शक्ति केन्द्रो पर योग दिवस के अवसर पर योगा का कार्यक्रम किया जाएगा,25 जून को श्यामा प्रसाद मुखर्जी का निर्वाण दिवस पर प्रत्येक बूथ पर कार्यक्रम आयोजित किया जायेगा तथा25 जून से 6 जुलाई तक बृक्षारोपण कार्यक्रम आयोजित किया जाएगा।सभी कार्यकर्ताओं अपने अपने कार्यक्रम को निष्ठा पूर्वक करें। फिर सम्बोधन में कहा कि भाजपा एक ऐसी पार्टी है जिसमें सबका विकास हुआ है ,यह पार्टी सबके हित की बात करती है।हम सभी कार्यकर्ताओं के सहयोग से आज दुनिया भर में भाजपा का डंका बजा है।किसान, मजदूर सब सुखी हैं।घर की बहन बेटियाँ, महिला निर्भीकता पूर्वक जीवन ब्यतीत कर रही हैं।विशिष्ट अतिथि उदय नाथ ने कार्यकर्ताओं को सम्बोधित करते हुए कहा कि हमारी पार्टी बूथ स्तर पर काम करती हमारा बूथ सबसे मजबूत। हम सभी मिल पार्टी के लिए बिना भेदभाव के तैयार हैं।भारतीय जनता पार्टी में न कोई छोटा है न कोई बड़ा ।सबका साथ सबका सहयोग, सबका विश्वास के साथ हम एक दूसरे से जुड़े हुए हैं।इस अवसर पर डॉ प्रसन्न पटेल, मण्डल प्रभारी दयाशंकर पांडेय, किसान युवा मोर्चा के बरिष्ठ उपाध्यक्ष राजेश मिश्र,क्षेत्रीययुवा मोर्चा के मीडिया प्रभारी विपिन तिवारी, अल्प संख्यक मोर्चा के मण्डल अध्यक्ष समीम,मंडल उपाध्यक्ष अरविंद श्रीवास्तव, सेक्टर संयोजक सीताराम यादव,मंडल महामंत्री मनिष मिश्र, परमानन्द राय, सी बी सिंह, चंद्रशेखर मौर्य, राजन तिवारी, अमर नाथ मौर्य, मुन्ना गुप्ता, कैलाश मौर्य, योगेन्द्र नाथ दुबे, डा0 मनोज कुमार मिश्र सहित मंडल के प्रभारी व बूथ अध्यक्ष उपस्थित रहे।अन्त मंडल अध्यक्ष डा0 धर्मेन्द्र शर्मा ने उपस्थित सभी कार्यकर्ताओं का आभार व्यक्त किया।