**आज दिनाँक-21.06.2022 को अंतरराष्ट्रीय विश्व योग दिवस के अवसर पर वृद्धाश्रम बहराइच में योगप्रशिक्षक कु0 सुकृति मिश्र एवम शक्ति वैश्य ने सभी को योगाभ्यास कराया और योग से सम्बंधित महत्वपूर्ण जानकारियां दी। इस अवसर पर श्रीमान रामशंकर गुप्ता जिला समाज कल्याण अधिकारी, किशन लाल बाबूजी, राकेश चन्द्र श्रीवास्तव सुलह अधिकारी, आश्रम प्रबंधक दिलीप कुमार द्विवेदी समस्त वृद्धजन एवं समस्त कर्मचारी उपस्थित रहे।*
🙏🙏👨🦯👨🦯🙏🙏🪴🌹🌿☘️💐🧎♂️🧎🧎♀️🧎♂️🌹🌹