आम आदमी पार्टी बहराइच
आम आदमी पार्टी बहराइच के संगठन विस्तार व सदस्यता अभियान कार्यक्रम के तहत एक आवश्यक बैठक श्री राम खेलावन जी के सहयोग से राम खेलावन जी के आवास के निकट बक्शी पुरा में सह प्रभारी श्री अरुण कुमार सिंह जी के नेतृत्व में, संयोजक श्री निर्मल सिंह जी संयोजन में सम्पन्न हुई
जिसमें मुख्य अतिथि माननीय सरबजीत सिंह मक्कड़ जी व जिला प्रभारी श्रीमती इस्मा ज़हीर जी मौजूद रही
सरबजीत सिंह मक्कड़ जी ने बसपा भाजपा सपा के लगभग दो सो पचास लोगों को आम आदमी पार्टी बहराइच की सदस्यता ग्रहण कराई
मक्कड़ जी ने कहा केजरीवाल जी के स्वास्थ शिक्षा, अस्पताल स्कूल में क्रांतिकारी परिवर्तन के बारे लोगों बताया उन्होंने कहा कि अगर आप दिल्ली जैसी स्वास्थ्य शिक्षा रोजगार विकास स्कूल अस्पताल की व्यवस्था ले भ्रष्टाचार से मुक्ति चाहते हैं तो आम आदमी पार्टी को मजबूत करें
इस्मा ज़हीर ने पचास से साठ महिलाओं को आम आदमी पार्टी बहराइच की सदस्यता दिलाई।