*ब्रेकिंग न्यूज़ बहराइच यूपी* 

*ब्रेकिंग न्यूज़ बहराइच यूपी*

 

 

बहराइच- हुजूरपुर इलाके में दबंगों की दबंगई.दबंगों ने पीड़ित के घर में घुसकर की जमकर मारपीट.पीड़ित के बहू बेटों पर हुआ जानलेवा हमला.दबंगों ने पीड़ित के घर में घुसकर मचाया तांडव.दबंगों ने घर में घुसकर की तोड़फोड़.पुरानी रंजिश व बिजली को लेकर दबंगों ने पीड़ित के घर में घुसकर की जमकर मारपीट.

पीड़ित का आरोप पुलिस ने नहीं किया मामला दर्ज.पीड़ित ने हुजूरपुर थाने पर लगाया गंभीर आरोप.पीड़ित का आरोप है कि हुजूरपुर पुलिस के साथ दबंगों का है सांठगांठ.पीड़ित को थाने से न्याय न मिलने पर अब पीड़ित ने बहराइच एसपी से लगाई न्याय की गुहार.एक बार फिर हुजूरपुर पुलिस पर उठे बड़े सवाल.

खुलेआम दबंगों की दबंगई. पुलिस कार्रवाई करने में असमर्थ.

बेलगाम दबंगों को रोकने में पुलिस असमर्थ.हुजूरपुर थाना इलाके के यादौपुर मटैया गांव का मामला।

 

*जनपद बहराइच से संवाददाता उमेश कुमार शर्मा की खास रिपोर्ट*

Related posts

Leave a Comment