महिला से ठेके पर मकान बनाने के लिये लाखों रुपये लेकर अधूरा काम छोड़कर व्यक्ति फरार
पुलिस अधीक्षक से मिलकर अपनी समस्या बताते हुए उचित कार्यवाही करने की हुई मांग
कर्नलगंज, गोण्डा । स्थानीय तहसील मुख्यालय स्थित कस्बा कर्नलगंज के मोहल्ला सकरौरा पश्चिमी निवासिनी चंदा नारायण राव ने पुलिस अधीक्षक से मिलकर प्रार्थना पत्र देते हुये अपनी समस्या बताते हुए उचित कार्यवाही करने की मांग की है।
कप्तान को दिये गये पत्र में कहा गया है कि वर्ष 2020 में वह अपने मकान का निर्माण कराना चाह रही थी। सकरौरा नगर निवासी एक व्यक्ति ने मकान का निर्माण कार्य करने के लिये पंद्रह लाख रुपये पर ठेका ले लिया था। वहीं उसने चौदह लाख पचास हजार रुपये प्राप्त कर लिया और मकान निर्माण कार्य छोड़कर फरार हो गया। अब न तो वह निर्माण कार्य पूरा करवा रहा है और न ही उनका रुपया ही वापस कर रहा है। आरोप है कि उसने उसके परिजनों से शिकायत किया तो वह गाली देते हुये आमादा फौजदारी हो गए। उक्त संबंध में कस्बा चौकी कर्नलगंज के प्रभारी दिवाकर मिश्र का कहना है कि प्रकरण संज्ञान में है, वह मुकदमा नही लिखवाना चाहती है। हालांकि समाधान दिवस में भी वह गई थी, जिनका प्रार्थना पत्र मिलते ही दिखवाया जायेगा।