जिला ब्यूरो नितिन गुप्ता
लखीमपुर खीरी से बड़ी खबर
डिप्टी सी एम ओ ने मैलानी प्राथमिक स्वास्थ्य केन्द्र पर पहुच कर किया औचक निरिक्षण
मैलानी लखीमपुर खीरी
जिला लखीमपुर खीरी से चलकर मैलानी प्राथमिकस्वास्थ्य केन्द्र पर डिप्टी सी एम ओ डाक्टर अश्वनी कुमार ने किया औचक निरीक्षण जिसमे चिकित्सा प्रभारी डाक्टर संजीव कुमार से आज चल रहै मुख्य मंत्री आरोग्य स्वास्थ्य मेले के सम्बन्ध मे जानकारी ली साथ फार्मासिष्ट तुषार वर्मा वर्मा से उपलब्ध दवाओं के स्टाक व दवाओं के वितरण के सम्बन्धित दिशा निर्देश तथा फार्मासिष्ट तुषार वर्मा व ए एन एम साईन अंसारी से कुछ रोगों के बारे मे होने वाले लक्ष्ण व दवाओं के बारे मे भी पूछा साथ निरिक्षण के दौरान उन्होंने केन्द्र मे साफ सफाई वयवस्था तथा लेवर रूम का निरिक्षण किया तथा कुछ दवाओं के न होने के बारे मे उन्होंने स्टाफ नर्स व दीपा शर्मा से जानकारियां हासिल की साथ ही उन्होंने आशा बहुओं के आने के वापस न आने पर नाराजगी जताई तथा क्षेत्र मक्का गंज से आयी आशा संगिनी तारा देवी को अपनी डयूटी पर मौजूद रहने पर उनसे आशाओ को क्षेत्र मे भ्रमण शील रहने के निर्देश दिये निरिक्षण के एल टी अनुपमा यादव से उन्होंने अपनी डाइविटीज भी चेक कराई
विगत लगभग 15दिन पूर्व डिप्टी सी एम ओ डाक्टर अश्वनी कुमार ने मैलानी पहुंच कर कुछ निजी अस्पतालों का निरिक्षण भी किया था तथा उनमे पाई जाने वाली कमियों के उन पर कार्यवाही करने के लिए बाँके गंज के सी एच सी अधीक्षक डाक्टर सुशील कुमार व उप जिलाधिकारी गोला द्वारा इन निजी अस्पतालों पर कार्यवाही करने के निर्देश दिये थे परन्तु नवागत उप जिलाधिकारी गोला जोकि अभी शीघ्र ही गोला के उप जिला अधिकारी अनुराग सर की व्यस्तता के कारण इस कार्यवाही मे बिलम्ब होने की बात कही साथ ही उन्होंने बताया कि कि नगर व क्षेत्र मे जितने भी क्लीनिक अवैध रूप से चल रहै है उनपर एस डी एम गोला व बाके गंज अधीक्षक सुशील कुमार व पुलिस कर्मियों को साथ लेकर अति शीघ्र दन्डान्तमक कार्य वाही करने बात कही है साथ ही उन्होंने बताया कि इस स्वास्थ्य केन्द्र पर विशेष ध्यान देकर मूल भूत सुविधाओ को भी पूर्ण किया जाएगा इस मौके पर क्षय रोग विशेषज्ञ विवेक कुमार सहित अन्य स्वास्थ्य कर्मी मौजूद रहै ।
वाइट = डिप्टी सी एम ओ डाक्टर अश्वनी कुमार