जनपद श्रावस्ती से संवाददाता अवनीश तिवारी
जनपद श्रावस्ती में गरीब परिवारों के आशियाने पर प्रशासन ने जबरन चलाया बुलडोजर बिना नोटिस के गरीब परिवारों का गिराया गया बुलडोजर से मकान गरीब परिवार परेशान पूरा मामला भिनगा कोतवाली क्षेत्र के अंतर्गत जोगड़ के बलदान पुरवा गांव का मामला जहां पर राम समोखन यादव के मकान पर प्रशासन ने बिना नोटिस के मकान गिरवा दिया गया इसके बाद गरीब परिवार काफी परेशान नजर दिखाई दे रहा है और वही ग्रामीणों ने गरीब व्यक्ति के मकान पर बुलडोजर चलाने के बाद ग्रामीणों ने प्रशासन के खिलाफ नाराजगी दिखाई जहां एक तरफ प्रदेश के मुखिया पूज्य योगी जी महाराज का कहना है कि गरीब परिवार कोना परेशान किया जाए नाही गरीब परिवारों के मकानों पर बुलडोजर चलाया जय तो श्रावस्ती जनपद में प्रशासनिक अधिकारी के द्वारा गरीब व्यक्तियों के मकानों पर बुलडोजर चलाया जा रहा है पूरा मामला भिंगा कोतवाली क्षेत्र के अंतर्गत जाओ गढ़ के बलदान पुरवा का मामला है