प्रेस विज्ञप्ति थाना मोतीपुर पुलिस, जनपद बहराइच महिला अपराध से सम्बन्धित दो नफर वांछित अभियुक्त गिरफ्तार ।
दिनांकः 18.06.22
मु0अ0सं0- 244/22 धारा 354/358/323/504/506 भादवि , 3(1)द,ध व 3(2)V SC/ST ACT
थाना- मोतीपुर, जनपद बहराइच
विवरण- पुलिस अधीक्षक महोदय बहराइच द्वारा थाना क्षेत्र में छेड़खानी से सम्बन्धित वांछित अपराधियो के गिरफ्तारी के संबंध में दिये गये निर्देश के क्रम में श्रीमान अपर पुलिस अधीक्षक महोदय ग्रामीण श्री अशोक कुमार व श्रीमान क्षेत्राधिकारी महोदय मिहींपुरवा श्री जंग बहादुर यादव के निर्देशन में अपराध एवं अपराधियों की रोकथाम, जुर्म जरायम को रोकने हेतु मुझ प्रभारी निरीक्षक मुकेश कुमार सिंह के कुशल नेतृत्व में गठित टीम द्वारा दिनांक 17.06.22 को समय 21.30 बजे जोगिनिया से अभियुक्त 1.नीलू यादव पुत्र छबीले यादव नि0 जोगिनिया थाना मोतीपुर जनपद बहराइच को गिरफ्तार कर मा0 न्यायालय रिमाण्ड हेतु रवाना किया गया।
उल्लेखनीय है कि दिनांक 21.05.22 को वादिनी श्री श्रीमती कोमल देवी पत्नी केशवराम नि0 जोगिनिया थाना मोतीपुर जनपद बहराइच के साथ छेड़खानी करना आवेदिका द्वारा विरोध करने पर जातिसूचक गाली गुप्ता देने सूचना पर आवेदिका की तहरीर पर थाना स्थानीय पर मु0अ0सं0 244/22 धारा 354/358/323/504/506 भादवि, 3(1)द,ध व 3(2)V SC/ST ACT विरुद्ध नीलू यादव पुत्र छबीले यादव नि0 जोगिनिया थाना मोतीपुर बहराइच पंजीकृत कराया गया था। अभि0 घटना के दिन से ही फरार चल रहा था, क्षेत्राधिकारी महोदय मिहीपुरवा के निदेशन में मुझ प्रभारी निरीक्षक मुकेश कुमार सिंह के कुशल नेतृत्व में थाना स्थानीय पर गठित टीम द्वारा घटना कारित करने वाला अभियुक्त .नीलू यादव पुत्र छबीले यादव नि0 जोगिनिया थाना मोतीपुर बहराइच को गिरफ्तार कर मा0 न्यायालय रिमाण्ड हेतु रवाना किया गया।
अभियुक्त का नाम पताः-
नीलू यादव पुत्र छबीले यादव नि0 जोगिनिया थाना मोतीपुर बहराइच
गिरफ्तारी टीमः
1.उ0नि0 श्री आफाक खां
2.का0 आशुतोष कुमार
3.का0 अभिषेक कुमार