प्रेस विज्ञप्ति थाना मोतीपुर पुलिस, जनपद बहराइच दहेज हत्या से सम्बन्धित दो नफर वांछित अभियुक्त गिरफ्तार ।
दिनांकः 18.06.22
मु0अ0सं0- 280/22 धारा 498ए/304बी/302 भादवि व ¾ डीपी एक्ट
थाना- मोतीपुर, जनपद बहराइच
विवरण- पुलिस अधीक्षक महोदय बहराइच द्वारा थाना क्षेत्र में दहेज हत्या से सम्बन्धित वांछित अपराधियो के गिरफ्तारी के संबंध में दिये गये निर्देश के क्रम में श्रीमान अपर पुलिस अधीक्षक महोदय ग्रामीण श्री अशोक कुमार व श्रीमान क्षेत्राधिकारी महोदय मिहींपुरवा श्री जंग बहादुर यादव के निर्देशन में अपराध एवं अपराधियों की रोकथाम, जुर्म जरायम को रोकने हेतु मुझ प्रभारी निरीक्षक मुकेश कुमार सिंह के कुशल नेतृत्व में गठित टीम द्वारा दिनांक 18.06.22 को समय 00.05 बजे रानीपुर बंगला दा0 गायघाट से अभियुक्त 1.सलमान पुत्र इसरार,2.इसरार पुत्र गब्बन नि0 रानीपुर बंगला दा0 गायघाट थाना मोतीपुर जनपद बहराइच को गिरफ्तार कर मा0 न्यायालय रिमाण्ड हेतु रवाना किया गया।
उल्लेखनीय है कि दिनांक 08.06.22 को वादी श्री शहादत पुत्र हसनू नि0 गद्दीनगौढ़ी दा0 मटेहीकला थाना मोतीपुर जनपद बहराइच की लड़की रीना उम्री-25 बर्ष को ससुरालजनो द्वारा अतिरिक्त दहेज की मांग करना मांग न पूरा होने पर आवेदक की लड़की रीना की हत्या करने की तहरीर पर थाना स्थानीय पर मु0अ0सं0 280/22 धारा 498ए/304बी भादवि व ¾ डीपी एक्ट विरुद्ध सलमान पुत्र इसरार आदि पंजीकृत किया गया। अभि0 गण घटना के दिन से ही फरार चल रहे थे, क्षेत्राधिकारी महोदय मिहीपुरवा के कुशल नेतृत्व में थाना स्थानीय पर गठित टीम द्वारा घटना कारित करने वाले अभियुक्त .सलमान पुत्र इसरार,2.इसरार पुत्र गब्बन नि0 रानीपुर बंगला दा0 गायघाट थाना मोतीपुर जनपद बहराइच को गिरफ्तार कर तथा विवेचना से धारा 302 भादवि की बढ़ोत्तरी कर मा0 न्यायालय रिमाण्ड हेतु रवाना किया गया।
अभियुक्त का नाम पताः-
1.सलमान पुत्र इसरार, 2.इसरार पुत्र गब्बन नि0 गण रानीपुर बंगला दा0 गायघाट थाना मोतीपुर जनपद बहराइच
गिरफ्तारी टीमः
1.उ0नि0 श्री आफाक खां
2.का0 आशुतोष कुमार
3.का0 अभिषेक कुमार