मां विंध्यवासिनी इंटर कॉलेज पापी बोर्ड परीक्षा 92 प्रतिसत हाई स्कूल में रहा दबदबा
जयप्रकाश वर्मा
सोनभद्र।
करमा ब्लाक अंतर्गत मां विंध्यवासिनी इंटर कॉलेज के बच्चों का जनपद में रहा दबदबा आज के टॉप 10 छात्रों की सूची इस प्रकार है हर्ष कुमार सन ऑफ सरोज कुमार 91.83%। विजय प्रकाश पिता देवी चरण 90.33% । सुशील कुमार मौर्य पिता कमला प्रसाद 89.83%। विशाल कुमार मौर्य पिता बालकिशन 89.83% । सत्येंद्र कुमार पटेल पिता धर्मेंद्र प्रसाद 88.5% । नियाज शाह पिता मुबारक शाह 88% । अंकित पिता रामप्रताप 87.33% । रज्जब अली पिता अशरफ शाह 87% । शंभू कुमार पिता रामदयाल 83.83% । अंकित पिता आजाद सिंह 83.33% । मोहम्मद शाप पिता मुस्तकीम अहमद 82.66% । कुमारी अमिता पिता कमलेश 81.33% । आराधना पिता बृजेश कुमार 81.33 इस प्रकार संपूर्ण विद्यालय का रिजल्ट 92 परसेंट रहा