Sunny Verma Haridwar  News 8791204683

Sunny Verma Haridwar

News 8791204683

 

हरिद्वार। धर्मनगरी हरिद्वार और रुड़की में अचानक पेट्रोल पंप पर पेट्रोल और डीजल की किल्लत पैदा हो गई है जिसकी वजह से शहर में अफरा-तफरी का माहौल पैदा हो गया है, कई पेट्रोल पंप पर तेल खत्म हो जाने के बाद जिन पेट्रोल पंप पर तेल मिल रहा है वहां पर लंबी-लंबी कतारें लग गई हैं। लोग ₹100 की जगह हजार रुपए का पेट्रोल डीजल खरीद रहे हैं जिसके कारण और ज्यादा दिक्कत पैदा हो गई हैं। कनखल के देशरक्षक तिराहे स्थित पेट्रोल पंप के मालिक प्रतीक अग्रवाल ने बताया कि सोशल मीडिया पर अचानक अफवाह फैल जाने के बाद पेट्रोल पंप पर पेट्रोल लेने के लिए लोगों की भारी भीड़ लग गई है। लोग ज्यादा से ज्यादा पेट्रोल भरवा रहे हैं कुछ पीछे कंपनी से भी पेट्रोल की कमी आ रही है, जिसकी वजह से भी इस तरह की अफवाह बाजार में फैल गई है हालांकि उनके पेट्रोल पंप पर पर्याप्त तेल है लेकिन भीड़ ज्यादा होने की वजह से कुछ नहीं कहा जा सकता कि पेट्रोल कब खत्म हो जाएगा। वहीं इस पूरी अफरा-तफरी पर एसडीएम पूरण सिंह का राणा का कहना है कि पेट्रोल-डीज़ल की कोई किल्लत नहीं है, सब पर्याप्त है, पेट्रोल की आपूर्ति हो रही है कुछ चारधाम यात्रा के कारण एचपी के पेट्रोल पंप पर कुछ किल्लत थी जो अब दूर कर ली गई हैं। उन्होंने लोगों से अफवाह पर ध्यान ना देने की अपील भी की है।

Related posts

Leave a Comment