जागों गरीबों जागों राशनकार्ड धारयियों

जागों गरीबों जागों राशनकार्ड धारयियों

 

निघासन-लखीमपुर-खीरी। उत्तर प्रदेश सभी गरीब राशनकार्ड धारकों से अपील उत्तर प्रदेश के हर कोने में जो गरीबों हेतु खाघन्नय कोटेदारों(सहकारी सस्ते गल्लें की दूकान)पर राशनकार्ड धारकों को यदि कोई 100 ग्राम भी कम खाघन्नय कम दे रहा हैं,वह राशनकार्ड धारक इन नंबरों पर अपनी शिकायत दर्ज कराये यह नंबर पूर्ण रुप से नि:शुल्क हैं-18001800150 व 1967 पर अपनी शिकायत दर्ज करवाएं❓

 

क्योंकि हर उत्तर प्रदेश का कोटेदार अपने-अपने संबंधित गोदामों से पूरा खाद्यान्न उठाते हैं,वह भी कांटा(तुलवाकर)फिर सभी राशनकार्ड धारक अपने हक

में मिलने वाला खाद्यान्न कम क्यों❓

Related posts

Leave a Comment