उत्तर प्रदेश के जिला शाहजहांपुर
में दिनांक 22.08.2022 को अल्हागंज तिराहा से सरकारी अध्यापक से दो पल्सर सवार लूटेरों द्वारा मोबाइल लूट के सम्बन्ध में थाना अल्हागंज पुलिस टीम द्वारा लगातार पतारसी सुरागरसी की गयी तो मुखबिर से प्राप्त जानकारी कि दो पल्सर सवार व्यक्तियों के पास अवैध गांजा व नाजायज अस्लाह है पर कार्यवाही करते हुए आज दिनांक 25.08.2022 की प्रातः 07.00 बजे लूट के मोबाइल व 03 किलोग्राम अवैध मादक पदार्थ गांजा सहित अभियुक्तगण 1. गौरव उर्फ भोला S/O शिव किशोर निवासी ग्राम फत्तेपुर थाना पाली जिला हरदोई 2. मोनू उर्फ लल्ला S/O अवधेश निवासी ग्राम कनारी थाना पाली जिला हरदोई को हुल्लापुर चौराहा से हरदोई रोड पर 100 मीटर की दूरी पर गिरफ्तार किया गया । गिरफ्तारशुदा अभियुक्तगण से बरामद गांजे के बारे में पूछताछ की गयी तो बताया कि बेचने व खुद के पीने में इस्तेमाल करते हैं । अभियुक्तगण 1.गौरव उर्फ भोला 2.मोनू उर्फ लल्ला उपरोक्त से बरामदगी के आधार पर थाना अल्हागंज पर अभियोग पंजीकृत किये गये । अभियुक्तगण के विरुद्ध विधिक कार्यवाही की जा रही है ।
जिला ब्यूरो चीफ भावेश कुमार शाहजहांपुर
इंडिया एक्सप्रेस न्यूज़