*भारतीय कम्युनिस्ट पार्टी का नगर सम्मेलन संपन्न*
डॉ0कल्प राम त्रिपाठी ब्यूरोचीफ गोण्डा
गोंडा लाल झंडा कार्यालय मे भारतीय कम्युनिस्ट पार्टी का नगर सम्मेलन हुआ जिसमें पार्टी के सभी सदस्यों ने कहा कि हर दूसरे माह एक मीटिंग नगर कमेटी की होनी चाहिए इस पर नगर के सभी सदस्य हाथ उठाकर समर्थन किया अगर दूसरे महीने नगर की मीटिंग होती है तो हम लोग की सारी समस्याएं पूर्ण रुप से पूरी होगी सम्मेलन में उपस्थित वरिष्ठ कामरेड सत्यनारायण त्रिपाठी
कामरेड सुरेश कुमार कनौजिया कामरेड सुनील कुमार बारी कामरेड शिवकुमार कन्नौजिया कामरेड राधेश्याम कन्नौजिया कामरेड अयोध्या प्रसाद पांडे कामरेड कृष्णकांत द्विवेदी आदि बहुत लोग उपस्थित रहे।