बहराइच/फखरपुर
आज दिनांक 7 जून 2022 सुबह लगभग 7:30 बजे राम जी नाउ निवासी का खपुरवा थाना फखरपुर जनपद बहराइच का निवासी है। वह अपने खेत में पानी लगाने हेतु इंजन चलाया जिसकी फ्रायबल टूट कर उसके सीने में घुस गई टुकड़े टुकड़े में फ्रायबल उड़ गई वह मौके पर मौत हो गई। स्थानीय पुलिस द्वारा शव को कब्जे में लेकर विधिक कार्यवाही की जा रही है