*मेहंदीपुर बालाजी मंदिर की तर्ज पर गोंडा में सिद्ध श्री बालाजी सरकार मंदिर का निर्माण हुआ है*

*मेहंदीपुर बालाजी मंदिर की तर्ज पर गोंडा में सिद्ध श्री बालाजी सरकार मंदिर का निर्माण हुआ है*

 

डॉ0कल्प राम त्रिपाठी ब्यूरोचीफ गोण्डा

 

खबर गोंडा जनपद से जहां पर गोंडा शहर से 6 किलोमीटर दूर एक पूरे ललक गांव में सिद्ध श्री बालाजी सरकार भव्य मंदिर का निर्माण हुआ था मंदिर के अंदर विराजमान बालाजी भगवान राम दरबार में राम लक्ष्मण सीता समाधि वाले बाबा जी छोटे महाराज की मूर्ति प्राण प्रतिष्ठा की गई एक तारीख को कलश यात्रा निकाली गई किया गया है विद्वान पंडित एवं शास्त्री द्वारा विधि विधान से पूजा पाठ निरंतर कराया जा रहा है दूरदराज कई प्रांत से बालाजी सरकार के भक्त यहां दर्शन करने पहुंच रहे हैं इसकी शुरुआत राजस्थान प्रदेश के दौसा जिले में दो पहाड़ियों के बीच प्रसिद्ध मेहंदीपुर बालाजी का बना हुआ है लाखों श्रद्धालु वहां दर्शन करने जाते हैं उसी की तर्ज पर गोंडा शहर से 6 किलोमीटर दूर झंझरी ब्लॉक के ग्राम सभा पूरे खेमकरण पूरे ललक गांव के पास भाग बालाजी मंदिर सरकार का निर्माण कराया गया मंदिर में विराजमान बालाजी भगवान राम दरबार छोटे महाराज मूर्ति मूर्ति स्थापित की गई है प्राण प्रतिष्ठा कराई गई है आज सातवें दिन 111कुंडी महायज्ञ हवन का आयोजन किया गया लोग मंदिर के दर्शन करने के बाद यज्ञ में बालाजी भगवान के श्रद्धालु भाग लिया यहां पर दिन दूर-दराज से भक्तगण अपनी मनोकामना लेकर आते हैं दर्शन करते हैं अपनी अर्जी लगाते हैं जिन शख्स को भूत प्रेत का साया रहता है उनका यहां उतरन किया जाता है बालाजी मंदिर के परिक्रमा करते हैं सादगी से लोग यहां रहते हैं यहां आने वाले हर भक्त लहसुन प्याज का बढ़ावा करना पड़ता नहीं खाते हैं मांस मछली नशा करने वाले व्यक्ति यहां पर सब छोड़कर तब दर्शन करने आते हैं वही सुरक्षा के दृश्य से पुलिस का कैंप कार्यालय बनाया गया है जहां महिला थाना इंचार्ज सुमन यादव महिला पुलिस बल के साथ मौजूद हैं वही उनके साथ थाना प्रभारी मोतीगंज के मुकेश पांडे पुलिस बल के साथ निगरानी कर रहे हैं इस मंदिर की खास बात यह है कि राजस्थान के लाल पत्थर से मंदिर का निर्माण किया गया है भक्तों को रहने के लिए यहां भवन बनाया गया है भक्तगण निशुल्क यहां रहते हैं आशा भोजनालय बनाया गया है जहां भोजन करते हैं आज सातवें दिन यज्ञ हवन व यज्ञ की पूर्णाहुति। हो रही है

8 जून को देव पूजा,जप श्रृंगार व भव्य आरती का आयोजन होगा

9 जून को श्री बालाजी महाराज के सवामनी हवन के बाद विशाल भंडारे का आयोजन कार्यक्रम का समापन होगा मीडिया से बात करते हुए विद्वान पंडित चंद्र शेखर त्रिपाठी आचार्य ने बताया कि बुंदेलखंड जनपद जालौन से यहां आया हुआ हूं 40 वर्ष से बालाजी यज्ञ हवन अन्य कार्यक्रम करा रहा हूं बालाजी सरकार मंदिर भव्य निर्माण हुआ है जहां पर मंदिर में विराजमान भगवान बालाजी वह राम दरबार समाधि वाले बाबा छोटे महाराज मूर्ति स्थापित की गई है प्राण प्रतिष्ठा का कार्यक्रम 1 तारीख से निरंतर पूजा पाठ चला आज 111 कुंडी महायज्ञ की कार्यक्रम किया जा रहा है बालाजी सरकार का सिंगार होगा वेद पाठ होगा जब पूजा चलेंगे स्कोप परम पूज्य छोटे महाराज स्वयं देख रहे हैं पहले सा शरीर इसको देखते थे आज सुख सप्ताह में विराजमान होकर देख रहे हैं भारतवर्ष में सवामणी हवन छोटे महाराज के देखरेख में होता है नवनिर्मित सिद्ध श्री बालाजी सरकार मंदिर का एक तारीख से प्राण प्रतिष्ठा प्रारंभ हुआ है 9 दिन कार्यक्रम चलेगा यह मेहंदीपुर बालाजी मंदिर के स्वरूप में विराजमान हैं यहां बालाजी मंदिर आए हुए लोगों का कष्ट संकट निवारण होता है जो भक्त आते हैं संकट भूत प्रेत बाधा परिवार में अन्य किसी भी कष्ट हो यहां बाला जी सरकार का मत्था टेकते भभूति लगाते हैं परिक्रमा करते हैं दुख दूर होता है निवारण होता है घर में सुख शांति बनी होती है यहां कई प्रांत प्रदेश से बालाजी के भक्तगण आते हैं

परम पूज्य छोटे महाराज जी के आशीर्वाद से भव्य मंदिर का निर्माण किया गया

यहां पर हजारों भक्तगण आते हैं उनका निदान होता है कष्ट दूर होता है मेरे साथ कई हजार पदाधिकारी कार्यकर्ता सेवा में लगे रहते हैं बालाजी भक्त सेवा ट्रस्ट के अध्यक्ष पूज्य संतोष महाराज जी उपाध्यक्ष शारदा कांत पांडे ट्रस्ट के सदस्य सेवा में लगे रहते हैं यहां बालाजी सरकार मंदिर ने कई प्रदेश के मंत्री सांसद विधायक आने की संभावना है कि देवीपाटन मंडल में ऐसा मंदिर कहीं दिखाई नहीं पड़ रहा है आने वाले समय में एक पर्यटक स्थल के रूप में साबित होगा। गोंडा जनपद के पहला मंदिर है जो लाल पत्थर संगमरमर राजस्थान के मेहंदीपुरबालाजी के तर्ज पर श्री बालाजी सरकार मंदिर बनाया गया है

विजुअल

*विद्वान पंडित चंद्र शेखर त्रिपाठी आचार्य की बाइट*

Related posts

Leave a Comment