एकमुश्त समाधान योजना के तहत कर्मा में कैम्प लगाकर विद्युत विभाग ने जमा कराया 4लाख रुपए राजस्व
जयप्रकाश वर्मा
सोनभद्र।
करमा। विद्युत उपकेंद्र पसहीं के विद्युत कर्मियों द्वारा अवर अभियंता विनय कुमार गुप्ता के नेतृत्व में करमा कस्बे में एकमुश्त समाधान योजना के तहत कैम्प लगाकर ओटीएस कर बकाएदार विद्युत उपभोक्ताओं से 4 लाख रुपये राजस्व जमा कराया । उक्त जानकारी विद्युत उपकेंद्र पसहीं के अवर अभियंता विनय कुमार गुप्ता ने दी है। कैम्प में एसएसओ अखिलेश सिंह, ज्ञानप्रकाश सिंह, एसएसओ नितेश मौर्य, राजकुमार मौर्य व लाइनमैन अभय विश्वकर्मा व हसनैन आदि मौजूद रहे।