जनपद बहराइच से बड़ी खबर
ब्लाक शिवपुर ग्राम सभा सैयद नगर विकासखंड शिवपुर
आंगनवाड़ी कार्यकत्री पिछले 10 माह से पुष्टाहार नहीं बाटती हैं और तो और 30 दिन में कुल 4 दिन ही केंद्र खोला जाता है
ग्राम सभा के लोगों में काफी आक्रोश देखने को मिला है
उनका आरोप है कि कार्यकत्री पुष्टाहार तेल के पैकेट सब मौजूद होने के बावजूद नहीं बटती हैं और अपनी दबंगई से प्रधान कमलेश कुमार से अपशब्द भाषा का प्रयोग करके बात करती हैं
इस प्रकरण में प्रधान कमलेश कुमार लिखित प्रार्थना पत्र जांच की मांग कर चुके हैं और अभी तक कोई कार्रवाई नहीं हुई है वीडियो के माध्यम से अवगत कराया जा रहा है कि केंद्र पर जब मीडिया कर्मी पहुंचे तो वहां दिखाई दिया पुष्टाहार और तेल के पैकेट मौजूद थे उसके बावजूद आंगनवाडी कार्यकत्री शबनम जहां अपनी मनमानी करती हैं और मौके से पुष्टाहार नहीं बांटा जाता है अतः ग्राम सभा के सभी लोगों से निवेदन करते हैं की उचित कार्रवाई की जाए और जांच करा कर कार्यकत्री को पद से निष्कासित कर के आंगनवाड़ी दूसरी कार्यकत्री को रखा जाए जिससे समय पर वितरण हो सके और ग्राम सभा के सभी लोगों को वक्त रहे पुष्टाहार मिल सके
रामेश्वर सिंह भदोरिया पत्रकार जिला बहराइच मोबाइल नंबर 91 2938 9030