जिला ब्यूरो नितिन गुप्ता
लखीमपुर खीरी से बड़ी खबर
एक हफ्ते से घर से गायब नाबालिक लड़की नहीं लगा अभी तक नही लगा सुराग
लखीमपुर खीरी निघासन
कस्बा निघासन निवासी एक नाबालिग छात्रा 31 मई को घर से विद्यालय के लिए निकली थी परंतु वापस घर नही पहुंची। छात्रा के पिता ने बताया कि मेरी बेटी जिला पंचायत इंटर कॉलेज में हाइस्कूल की छात्रा है जो कि 31 मई को घर से विद्यालय के लिए निकली थी लेकिन शाम तक घर नही पहुंची। नाबालिग छात्रा के लापता होने का पिता ने नामजद प्रार्थना पत्र पुलिस को दिया है, पुलिस ने मुकदमा तो दर्ज कर लिया लेकिन कार्यवाही को आगे नही बढ़ाया। छात्रा के पिता ने आरोप लगाया है कि विवेचनाधिकारी अनिल राजपूत ने कहा है कि डीजल पेट्रोल के पैसों की व्यवस्था करो तो हम तुम्हारे साथ लड़की को ढूढने चलेंगे। पुलिस की बातों से आहत माता पिता दर दर भटकने को मजबूर हैं।
वाइट = नाबालिग लडकी की माता ।
वाइट = सन्तोष लडकी का पिता