सचिवालय भवन से लाखों का सामान चोरी

सचिवालय भवन से लाखों का सामान चोरी

बहसूमा। बहसूमा क्षेत्र के रामराज में ग्राम पंचायत सैफपुर फिरोजपुर में बने सचिवालय का ताला तोड़कर चोर कंम्पयूटर, इन्वर्टर, बैटरे, एलईडी टीवी समेत लाखों रुपए का सामान चुरा ले गए।सुबह लाइब्रेरी में पढ़ाई करने पहुंचे बच्चों को ताले टूटे मिले। प्रधान की सूचना पर पहुंची पुलिस ने छानबीन कर रिपोर्ट दर्ज कर ली है।बता दें कि बहसूमा थाना क्षेत्र के रामराज में सैफपुर फिरोजपुर में स्थित सचिवालय में ताला तोड़कर अज्ञात चोरों ने लाखों रुपए के सामान की चोरी कर ली। ग्राम प्रधान संगीता देवी ने बताया कि शुक्रवार सुबह सचिवालय में बनी लाइब्रेरी में पढ़ने वाले बच्चे सचिवालय पहुंचे तो उन्हें कमरे के ताले टूटे मिले। उन्होंने जानकारी दी तो मौके पर जाकर देखा कि कमरे में रखे इन्वर्टर,बैटरे, बच्चों के बैग कुछ कागजात, कैमरे एलईडी टीवी आदि गायब थे। सचिवालय से लाखों के सामान की चोरी की जानकारी बच्चों ने डायल 112 पर दी। सूचना पर रामराज चौकी पुलिस मौके पर पहुंची। पुलिस ने ग्राम प्रधान व सचिव से चोरी हुए सामान की जानकारी की है। थाना प्रभारी निरीक्षक संतोष कुमार ने बताया कि सचिवालय से सामान चोरी होने की जानकारी मिली है। मौके पर पुलिस भेजकर जांच की गई है। तहरीर के आधार पर रिपोर्ट दर्ज कर कार्रवाई की जा रही है।

Related posts

Leave a Comment