ब्रेकिंग कुशीनगर
चाइनीज ऐप के चक्कर में पड़ एक युवक ने खुद की रच डाली किडनैप की प्लानिंग
संवाददाता मोहम्मद इरफान
चाइनीज एप में रुपए फसने पर बीए के छात्र ने अपरहण की रची साजिश
युवक ने अपने ही मोबाईल से अपने परिजनों से मांगी 50 हजार रुपये की फिरौती
मैसेज परिजनों को भेज 48 घंटे के अंदर फिरौती के 50 हजार नही देने पर अपने ही हत्या की लिखी थी बात
अपरहण के मामले की जानकारी होने पर हरकत में आई पुलिस ने अज्ञात के खिलाफ अपहरण व फिरौती का मुकदमा दर्ज कर कार्यवाही में जुट कर किया खुलासा
जिले की स्वाट टीम व विशुनपुरा पुलिस ने संयुक्त कारवाही में किया खुलासा
पुलिस ने युवक को पड़ोसी प्रान्त बिहार के थावे से किया बरामद
विशुनपुरा थाना क्षेत्र के दुदही कस्बे का पूरा मामला
दिनांक 05.10.2023 को थाना विशुनपुरा क्षेत्रांतर्गत अपहरण की रची गयी झूठी घटना के संबंध में पुलिस अधीक्षक कुशीनगर धवल जायसवाल की बाईट