*स्लग- अपनी ही भाभी को देवर ने उतारा मौत के घाट*
*डॉ0कल्प राम त्रिपाठी ब्यूरोचीफ गोण्डा*
खबर उत्तर प्रदेश के गोंडा जनपद थाना वजीरगंज ग्राम सभा साहिबा पुर से है जहां देर शाम को देवर और भाभी का लगभग तीन साल पुराना इश्क था और खुन्नस तब हुई जब भाभी का फोन हमेशा बिजी बता रहा था इस पर देवर को नाराजगी हुई और वह मौका ढूंढने लगा।बीते शाम को शोंच के लिए अपने अपने घर से देवर और भाभी निकले और रेप करने के बाद गला दबाकर देवर ने भाभी को मौत के घाट उतार देता दिया ।जब कुछ ग्रामीणों के द्वारा पुलिस को सूचना हुई तो थाना प्रभारी वजीरगंज चंद्र प्रकाश सिंह व एसओजी टीम एवं डॉग स्क्वाड भी मौके पर पहुंचकर छानबीन की ।
थाना प्रभारी चंद्र प्रताप सिंह ने बताया कि प्रथम दृष्टया महिला की गला दबाकर हत्या करने की बात सामने आई है।
पुलिस एसओजी टीम के छानबीन करने पर अभियुक्त अजय कुमार चौहान को गिरफ्तार कर लिया गया है।इलाके में हड़कंप मच गया।
बाइट सी ओ तरबगंज