फर्जी शिकायत की जाकारी लेने पहुचे पीड़ित पर दबंगो ने षड्यंत्र कर किया हमला 

फर्जी शिकायत की जाकारी लेने पहुचे पीड़ित पर दबंगो ने षड्यंत्र कर किया हमला

 

 

पत्रकार की सतर्कता से बची पीडित की जान,

 

बहराइच कोतवाली नानपारा के अंतर्गत ग्राम पंचायत भगड्डवा के निवासी के नाम से राशिद नामक युवक निवासी बहराइच के नाम

पर थाना कोतवाल में एक तहरीर डाली गयी जिसकी जानकारी राशिद हुशैन को थाना कोतवाली पुलिस के द्वारा दी गयी जब प्रार्थी का नाम राशिद को जानकारी हुयी तो ग्राम भगड्डवा उस व्यक्त से जानकारी लेने जाने का इरादा बनाया जिसकी जानकारी राशिद के पूर्व विपक्षी रहीम को हो गयी, राशिद ग्राम सभा भगड्डवा पहुचते पहुचते उससे पहले रहीम अपने दस बारह लोगो के साथ उस गांव में जा पहुचे इधर राशिद के गांव पहुचते ही प्रार्थी के यहाँ पहुचने से पहले ही बिपक्षी मारपीट पर अमादा हो गये, इतने में वसीम नामक पत्रकार भी वहीं पहुच गये झगडा होता देख पत्रकार वसीम अहमद बीडियो बनाने लगे उधर देखते देखते बहेस झगडे में तब्दील हो गया, पत्रकार पीडित राशिद हुसैन को अकेला व कसमकस देखकर बीच बचाव करने लगे मामले को गंभीर होता देख पत्रकार ने सावधानी बरतते हुयी अकेले राशिद को भीड से खीच कर बाहर निकाला और अपनी गाडी पर बैठा कर चल दिया इतने में बिपक्षी भी पीछा करने लगे वसीम पत्रकार ने महौल को खराब होता देख राशिद हुसैन को किसीतरह से बस में चढा दिया, तब जा करके दबंगो ने पीछा छोडा और पीडित की जान बची,

Related posts

Leave a Comment