*नगर पालिका ने बगैर टेन्डर बिना प्रेस विज्ञप्ति जारी किये कचहेरी व जिला अस्पताल की वाहन पार्किंग का ठेका उठा दिया*

*नगर पालिका ने बगैर टेन्डर बिना प्रेस विज्ञप्ति जारी किये कचहेरी व जिला अस्पताल की वाहन पार्किंग का ठेका उठा दिया*

ताहिर खान

हरदोई नगर पालिका परिषद द्वारा बगैर टेन्डर विज्ञप्ति के कचहेरी में एसपी कार्यालय के बाहर व जिला अस्पताल की वाहन पार्किंग के ठेका एक ठेकेदार को दे दिया,नगर पालिका द्वारा प्राइवेट ठेकेदार के माध्यम से चार पहिया व दो पहिया वाहनों से चंदा वसूला जा रहा हैं,शहर में बड़े स्तर पर अवैध वसूली का खेल चल रहा हैं,जिला अस्पताल रोड से संचालित अवैध टैक्सी स्टैंडों से नगर पालिका की वसूली जारी,जबकी इन अवैध स्टैंडों पर अवैध रूप से प्राइवेट वाहनों का संचालन होता है

Related posts

Leave a Comment