इस वक्त की बड़ी खबर

जिला ब्यूरो नितिन गुप्ता

 

इस वक्त की बड़ी खबर

 

 

लखीमपुर खीरी मैलानी

 

तीसरे दिन नहर मे डूबे गौरव का शव नहर मे घटना स्थल से लगभग डेढ सौ मीटर की दूरी पर मिला

 

 

मैलानी लखीमपुर खीरी

 

विगत 03जून को दोपहर लगभग दो गौरव पुत्र जसवन्त उम्र निवासी बरा उर्फ सलनहा थाना खुटार जिला शाहजहांपुर लगभग 18 जोकि अपने अन्य गाव के ही चार साथियों के मैलानी भीरा रोड पर पडने खीरी ब्रान्च नहर मे नहाने आया था परन्तु गौरव ने रेल्वे पुल के खडे एक पेड नहाने के लिए पानी मे छलांग लगा दी थी परन्तु निकल नही सका घटना सूचना उसके साथियों ने परिजनों को दी तथा घटना की सूचना पाकर स्थानीय पुलिस व गोला पुलिस क्षेत्र अधिकारी आर के सिह भी पहुंचे तथा रात मे ही जिला अधिकारी के आदेश पर नहर के बहाव को बंद कराया गया तथा कल शाम पी ए ही की राहत दल बटालियन भी पहुंच गयी तथा निकट वर्ती गाव कोरियानी के ग्रामीणो व पुलिस तथा पी ए सी के राहत दल कर्मियों ने आज सुबह तडके से ही गौरव की तलाश शुरू कर दी कडी मशक्कत के बाद सुबह लगभग नौ बजे गौरव का घटना स्थल से डेढ सौ मीटर की दूरी पर नहर मे पानी के अंदर मिल गया शव को बाहर निकाला गया घटना की सूचना पाकर काफी मात्राा मे आस पास ग्रामीण तथा मृतक के गाव वासी एकत्र हो गये उप निरिक्षक कौशल किशोर उप निरिक्षक राम आरक्षी सचिन कुमार आरक्षी शोभित कुमार व आरक्षी आरिफ सहित तमाम पुलिस कर्मियों साहस का परिचय दिया तथा शव का पंचायतनामा भरकर शव पोस्टमार्टम के लिए जिला अस्पताल भेज दिया ।घटना के बाद से परिजनों का रो रो कर बुरा हाल था मृतक गौरव दो भाई थे जिसमे गौरव बडा था तथा इन्टर की पढाई कर रहा था

Related posts

Leave a Comment