ब्रेकिंग न्यूज़**/ लखीमपुर खीरी
जिला ब्यूरो चीफ देवेन्द्र कुमार
शारदा सहायक बांध में समा गई 10 साल के बच्चे की जिंदगी
उत्तर प्रदेश के जनपद लखीमपुर खीरी जिले के थाना कोतवाली फूलबेहड़ के अंतर्गत ग्राम पंचायत श्रीनगर के सामने शारदा सहायक बांध में बनी पुलिया पर से गिरने के बाद छोटे से बच्चे की हुई मौत
शव को ढूंढा जा रहा है
परिजनों के द्वारा बताया जा रहा है कि/घटना
आज दिनांक 05/07/23 समय करीब 8:00 बजे की बात हैं लड़का अपने मां बाप के साथ खेत गया हुआ था लड़के के मां-बाप ने लड़के को स्कूल जाने के लिए भेजा था लड़के का नाम अंश यादव पुत्र छोटेलाल यादव ग्राम पोस्ट श्रीनगर जिला खीरी का रहने वाला है मां बाप को क्या पता था कि नन्हे मासूम से बच्चे को स्कूल जाने के लिए भेजा कि किस्मत को कुछ और ही मंजूर था वह लड़का स्कूल जाने की जगह सीधा बांध की पुलिया पर चला आया अपनी 7 साल की बहन के साथ
दो छोटी जिंदगीयों के बीच से बिछड़ा भाई 10 साल बच्चे की डूबने से हुई मौ
छूट गई हथेली बिछड़ गया भाई
लड़का जो कि अपनी पांच बहनों पर ईकलोता था उस नन्हीं सी जान को क्या पता था कि उसके साथ क्या होने वाला है
घटना की सूचना मिलते ही पहुंची पुलिस प्रशासन की टीम
बच्चा डूबने की खबर मिलते ही थाना कोतवाली फूलबेहड़ की पुलिस मौके पर पहुंची और शव को ढूंढने में मदद की जिस में मौजूद रहे *थाना प्रभारी हेलका दरोगा श्री अंकुर सिंह, दारा सिंह अन्य पुलिस कर्मी मौजूद रहे
जिसके कुछ ही समय बाद N.D.R.F की रेस्क्यू टीम पहुंची और शव को 8 घंटों तक गोताखोरों के द्वारा खोज करने के बाद अभी तक शव का पता नहीं चला जिस में मौजूद रहे आपदा मित्र मंगल सिंह यादव