*ब्रेकिंग न्यूज़ बहराइच*
बोल बम के नारों से गूंज उठा नंदवल बाबा बगिया मठ का मंदिर लोकप्रिय सीताराम पांडेय,ब्लॉक प्रमुख प्रतिनिधि रणविजय सिंह (मुन्ना) ने कावड़ियों के लिए साफ करवाया रास्ता कदम से कदम मिलाकर कावड़ यात्रा को शांतिपूर्ण ढंग से आगे बढ़ाने में लगे सीओ महसी जेपी त्रिपाठी मय फोर्स संकल्पित जल लेकर लोधेश्वर महादेवा रवाना हुए कावड़िया मुकुट बिहारी वर्मा ने कावड़ियों को बोल बम के नारों के साथ दिखाई हरी झंडी और किया रवाना और इसी मौके पर मौजूद रहे सीओ महसी,बौंडी थाना प्रभारी,फखरपुर थाना प्रभारी ने मेहनत के साथ लगे कावड़ियों के सुरक्षा में शांतिपूर्ण ढंग से लोधेश्वर महादेवा के लिए रवाना हुए कावड़िया कावड़ियों की सेवा में लोकप्रिय सीताराम पांडेय व प्रमुख प्रतिनिधि रणविजय सिंह समेत लगे रहे कई जनप्रतिनिधि और साथ में पुलिस प्रशासन का भी बड़ा सहयोग रहा।
*जनपद बहराइच से संवाददाता उमेश कुमार शर्मा की रिपोर्ट*