इटियाथोक पुलिस नें तीन घंटे के अंदर तीन नाबालिग बच्चों को किया बरामद*

*इटियाथोक पुलिस नें तीन घंटे के अंदर तीन नाबालिग बच्चों को किया बरामद*

 

रिपोर्ट सुशील कुमार द्विवेदी

 

इटियाथोक पुलिस नें अचानक लापता हुए तीन मासूम बच्चों को तीन घंटे के अंदर बरामद कर परिजनों के सुपुर्द किया है। गुमशुदा बच्चों को पाकर मां-बाप की आंखों से खुशी के आंसू छलक उठे, परिजनो नें मुस्कुराते हुए पुलिस द्वारा तत्परता पूर्वक की गई कार्रवाई की सराहना की एवं प्रभारी निरीक्षक व उनकी टीम का आभार व्यक्त किया। थाना अध्यक्ष करूणाकर पांडे ने बताया कि थाना क्षेत्र के पूरेधंनी गांव निवासी लवकुश मिश्रा पुत्र रामदास मिश्रा द्वारा बुधवार को लिखित तहरीर दी गई की उनके दो लड़के व एक भतीजा जो घर से खेलने के लिए निकले थे अचानक लापता हो। तहरीरी सूचना के आधार पर अभियोग पंजीकृत कर गुमशुदा बच्चों की पुलिस टीम द्वारा खोजबीन शुरू की गई और महज एक घंटे के अंदर मासूम बच्चों को बरामद कर आवश्यक कागजी कार्रवाई करने के उपरांत परिजनों के सुपुर्द किया गया। लापता बच्चों को सकुशल पाकर परिजनों नें पुलिस द्वारा की गई तत्परता पूर्वक कार्रवाई की सराहना की एवं धन्यवाद व्यक्त किया।

Related posts

Leave a Comment